परेश रावल अभिनीत और तुषार अमरीश गोयल द्वारा निर्देशित ‘द ताज स्टोरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर तूफ़ान मचा दिया है। फिल्म ने अपने शुरुआती तीन दिनों में ₹8.10 करोड़ की शानदार कमाई करते हुए ट्रेड सर्किल को हैरान कर दिया है। हर दिन के साथ फिल्म की कमाई में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है।
फिल्म की सबसे बड़ी ख़ासियत सिर्फ़ उसके आंकड़े नहीं, बल्कि उसकी लगातार बनी हुई पकड़ है। दर्शकों के बीच ‘द ताज स्टोरी’ को लेकर वर्ड-ऑफ़-माउथ तेजी से फैल रहा है और इसकी प्रतिक्रिया बेहद ज़बरदस्त रही है। लोगों ने इसे एक साहसिक, भावनात्मक और आंखें खोल देने वाला सिनेमाई अनुभव बताया है – वहीं परेश रावल के करियर की सबसे असरदार परफॉर्मेंस मानी जा रही है।
सोमवार को भी फिल्म की कमाई उम्मीद से बेहतर रही है और मौजूदा रुझान को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि ‘द ताज स्टोरी’ का सफर ‘द केरल स्टोरी’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी फिल्मों की तरह दर्शक-आधारित सफलता की दिशा में बढ़ रहा है। इन दोनों फिल्मों ने भी सीमित ओपनिंग के बावजूद इतिहास रचा था – और ‘द ताज स्टोरी’ अब उसी राह पर कदम बढ़ा रही है। फिल्म की कहानी गहरी भावनाओं और सामाजिक टिप्पणी पर आधारित है, जो सभी आयु वर्ग के दर्शकों से गहरा जुड़ाव बना रही है।
परेश रावल के साथ ज़ाकिर हुसैन, अमृता खानविलकर, स्नेहा वाघ और नमित दास जैसे दमदार कलाकारों से सजी ‘द ताज स्टोरी’ को सीए सुरेश झा और स्वर्णिम ग्लोबल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने प्रोड्यूस किया है। यह एक हार्ड-हिटिंग सोशल ड्रामा है जो निडर होकर आज के समय का सबसे बड़ा सवाल उठाती है, और वो सवाल है, “ क्या आज़ादी के 79 साल बाद भी हम बौद्धिक आतंकवाद के गुलाम हैं?” फिल्म का संगीत रोहित शर्मा और राहुल देव नाथ ने तैयार किया है। ‘द ताज स्टोरी’ एक ऐसे विवादित लेकिन ज़रूरी विमर्श को उठाती है, जो सामाजिक संदेश के साथ इतिहास की पुनर्व्याख्या भी करती है – जिससे यह फिल्म जितनी विचारोत्तेजक है, उतनी ही नाटकीय भी।
‘द ताज स्टोरी’ ने वीकेंड पर की जबरदस्त कमाई, ₹8.10 करोड़ के धमाकेदार ओपनिंग के साथ बन सकती है साल की सबसे बड़ी सरप्राइज़ हिट
Leave a Comment
Leave a Comment

