जंगली पिक्चर्स, जिसका नेतृत्व द टाइम्स ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री विनीते जैन कर रहे हैं, ने अपनी आगामी फिल्म ‘हक़’ का एक विशेष प्रदर्शन आयोजित किया। यह स्क्रीनिंग फिल्म के 7 नवंबर 2025 को होने वाले विश्वव्यापी रिलीज़ से पहले रखी गई थी।
इस कार्यक्रम में हाई कोर्ट के जज, वरिष्ठ वकील, नौकरशाह और कॉरपोरेट जगत के दिग्गज शामिल हुए। सभी ने फिल्म की प्रामाणिकता, दमदार अभिनय और सामाजिक रूप से प्रासंगिक विषयों की जमकर तारीफ़ की। यामी गौतम धर और इमरान हाशमी अभिनीत, सुपर्ण एस वर्मा द्वारा निर्देशित और रेशु नाथ द्वारा लिखित ‘हक़’ एक ऐतिहासिक सुप्रीम कोर्ट के फैसले से प्रेरित है। फिल्म यूनिफॉर्म सिविल कोड, ट्रिपल तलाक़ और कानून के सामने लैंगिक समानता जैसे मुद्दों की गहराई से पड़ताल करती है।
‘राज़ी’, ‘बधाई हो’ और ‘बधाई दो’ जैसी सामाजिक संदेश देने वाली फिल्मों की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, जंगली पिक्चर्स ने एक बार फिर सामाजिक प्रभाव वाले सिनेमा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मज़बूती दी है। ‘हक़’ में वर्तिका सिंह भी अपने दमदार बॉलीवुड डेब्यू के साथ नज़र आएंगी। इसके अलावा शीबा चड्ढा, दानिश हुसैन और असीम हट्टनगड़ी जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी फिल्म में अहम भूमिकाओं में हैं। ‘हक़’ यूनिफॉर्म सिविल कोड, ट्रिपल तलाक़ और लैंगिक समानता जैसे संवेदनशील विषयों पर केंद्रित है और 7 नवंबर 2025 को विश्वभर में रिलीज़ होगी।
(https://www.instagram.com/reel/DQmFIvpDOqw/?igsh=MWx6YjMxZ21kcGdyMw==)
हक़’ को मिला कानून और कॉरपोरेट जगत का समर्थन, कहा- समाज के लिए ज़रूरी फिल्म
Highlights
- कानूनी जगत और कॉरपोरेट नेताओं ने की जंगली पिक्चर्स की फिल्म ‘हक़’ की सराहना - न्याय और समानता की सशक्त कहानी को मिला समर्थन
Leave a Comment
Leave a Comment

