मुंबई। अणुव्रत समिति मुंबई की कार्यकारिणी मीटिंग अध्यक्ष रमेश सोनी की अध्यक्षता में तेरापंथ भवन चेंबूर में सम्पन्न हुई अध्यक्ष रमेश सोनी ने अध्यक्षीय उद्बोधन में सभी का स्वागत अभिनंदन किया व केंद्र निर्देशित कार्यों की जानकारी दी, सभी से निवेदन किया कि अपने-अपने क्षेत्र में सभी को ज्यादा से ज्यादा अणुव्रत का कार्य करना है।
घणाधीपति पूज्य गुरुदेव श्री तुलसी के सपने को साकार करना है। मुंबई अणुव्रत समिति का नाम अपने कामों से ऊंचा करना है । तत् पश्चात कार्यकारिणी में जोन संयोजक और सह संयोजक की नियुक्ति करते हुए कहा कि अपने अपने क्षेत्र की सार संभाल शुरू कर दे। निवर्तमान अध्यक्ष और अणुविभा के रोशन मेहता ने अपना दायित्व हस्तांतरण करते हुए वर्तमान अध्यक्ष को सौंपा और कहा कि अकेला अध्यक्ष कुछ नहीं कर सकता उसके लिए आप सभी का सहयोग जरूरी है।
मीटिंग में कंचन सोनी ने एसीसी की जानकारी दी, रमेश धोका ने अणुव्रत वाटिका बनाने के लिए प्रारूप बताया, किरण परमार ने जीवन विज्ञान महाप्रज्ञ आंदोलन अलंकरण दिवस में करणीय कार्यों की जानकारी दी, उपाध्यक्ष मनोहर कच्छारा सभी से नए सदस्य जोड़ने का आव्हान किया, राजेश चौधरी ने अणुव्रत समिति के संगठन की जानकारी दी, करुणा कोठारी ने अपने अनुभव एसीसी व अणुव्रत के कार्यों के साझा किए सभी को अपने मन से व लगन से काम करना है।
अणुविभा से मीडिया प्रभारी महावीर बड़ाला, कोषाध्यक्ष सुरेश मेहता, मंत्री गणपत सोनी, संगठन मंत्री देवेन्द्र लोढा , ख्याली कोठारी,सुशील हिरण, रमेश राठौड़, दिनेश धाकड़, रतन कच्छारा, भंवर दास जैन, बसंत कुमठ,अंजू कोठारी,संदीप बंब, दिनेश सांखला, रमेश कटारिया, नरेंद्र चौधरी,संपत सांखला, सोहन भोगर, ओम प्रकाश,मोना नवलखा,मधु मेहता,ललिता सोनी, कल्पना जैन, स्नेहलता परमार, आदि उपस्थित थे । मीटिंग में सहमंत्री राकेश बड़ाला ने आभार और संचालन मंत्री गणपत सोनी ने किया ।
अणुव्रत समिति मुंबई की कार्यकारिणी मीटिंग तेरापंथ भवन चेंबूर में सम्पन्न
Leave a Comment
Leave a Comment

