अहमदाबाद। तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशम अधिशासता युग प्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी की पावन सन्निधि में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में अहमदाबाद की नवगठित शाखा परिषदों तेरापंथ युवक परिषद – अहमदाबाद पूर्व, पश्चिम एवं उत्तर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के लिए संयुक्त रूप से विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया |
कार्यशाला की शुभ शुरुआत नमस्कार महामंत्र के सामूहिक उचारण से हुई | तत्पश्चात विजय गीत का सुमधुर संगान श्री अरिहंत बाफ़ना, श्री दीपक संचेती, श्री हितेश लूनीया एवं श्री अनिकेत कोठारी ने किया | इसी क्रम मे श्रावक निष्ठा पत्र का वाँचन अभातेयुप अध्यक्ष श्री पवन मांडोत ने करवाया | कार्यक्रम के अगले चरण में तेयुप अहमदाबाद उत्तर के अध्यक्ष श्री दिलीप भंसाली ने स्वागत सम्बोधन करते हुए नवगठित शाखा परिषदों के परिसीमन, गठन पर अपनी बात संक्षिप्त मे रखते हुए अभातेयुप के आयामों को कैसे संपादित कर सकें उसकी चर्चा की, साथ में उन्होंने एस बात पर भी जोर दिया की भले ही नई शाखा परिषदों का गठन हुआ हो मगर एक हाथ की पांचों उंगलियों के तरह ही रहकर सभी परिषदें मिलजुल कर के धर्म संघ की प्रभावना करेगी एवं अहमदाबाद का नाम ऊंचाइयों पर ले जाएंगी |
अभातेयुप अध्यक्ष श्री पवन मांडोत ने उपस्थित सदस्यों को अपने चीर परिचित जोशीले अंदाज में संबोधित करते हुए अपने शपथ ग्रहण के बाद के प्रथम कार्यक्रम के तौर पर ही अहमदाबाद की नवगठित परिषदों के शपथ ग्रहण मे शामिल होने के बारे में बताते हुए कहा कि, अहमदाबाद की परिषद जिसकी 365 शाखाओं मे से अंग्रेजी वर्णमाला के सर्वप्रथम अक्षर A मे सबसे पहले गिनती होती है वह परिषद सभी कार्यों को पूरा करने में भी आगे रहती है, केंद्र द्वारा निर्दिष्ट कार्यक्रमों विशेषकर MBDD के सफल आयोजन तथा पिछले वर्ष मिले सर्वश्रेष्ठ परिषद के सम्मान का भी उल्लेख आपने किया | अपने सम्बोधन को आगे बढ़ते हुए आपने बताया कि तेयुप के तीन सिद्धांत सेवा- संस्कार – संगठन के कार्यों को सुचारु रूप से निष्पादित करने के लिए आवश्यक 4 K अर्थात कार्यकर्ता, कोष, कार्यालय एवं कार्यक्रम की महत्ता के बारे मे अपने विचार रखे | श्री पवन मांडोत ने नवगठित परिषदों को अपने क्षेत्रों मे अभ्यास करके युवाओं तथा किशोरों की जानकारी एकत्रित करने की बात कही एवं व्यवस्थित अध्ययन पर जोर देते हुए नए संगठन यात्रा सह नए सदस्यों को जोड़ने की प्रेरणा दी और गुरुदेव के आगामी संभवित विहार में युवावाहिनी के द्वारा जुडने की प्रेरणा दी |
अपने सम्बोधन को आगे बढ़ाते हुए आपने अभातेयुप के विभिन्न आयामों जैसे के CPS, Make your Mark, ATDC के बारे में जानकारी देते हुए, Fund Raising तथा स्थानीय परिषदों के स्वयं के कार्यालय क्रियान्वित करने पर विशेष बल दिया | नए जुड़े सदस्यों को प्रेरित करते हुए बताया की आपका इस संस्था मे चयन दायित्व नहीं सौभाग्य है, साथ ही में अभातेयुप के मिशन 60 k के बारे में जानकारी दी | आपने आगामी 51 दिवसीय अखंड जाप कार्यक्रम में भी अहमदाबाद की सभी शाखा परिषदों को जुडने का आह्वान किया | जिज्ञासा समाधान का भी क्रम आपने चलाया | इसी क्रम मे अगले वक्ता के रूप मे अभातेयुप महामंत्री श्री सौरभ पटावरी ने संबोधित करते हुए कार्यकर्ता कैसा होना चाहिए इसके बारे मे बताते हुए नि: स्वार्थ होकर कार्य को पूरा करने की प्रेरणा दी | गुरु इंगित कार्यों को प्राथमिकता देने पर बल देते हुए केन्द्रीय कार्यक्रमों जैसे की FIT YUWA HIT YUWA के साथ साथ दैनिक प्रवृत्ति करते रहने तथा समयान्तर कार्यकर्ताओं के बीच interactive session आयोजित करते रहने की चर्चा करते हुए सेवा- संस्कार -संगठन के साथ साथ संकल्प और सौहार्द पर विशेष बल दिया | अभातेयुप संगठन मंत्री श्री रोहित कोठारी ने सत्र को संबोधित करते हुए संगठित हो कर कार्य करने की प्रेरणा दी साथ ही में बताया की हमारे सदस्य हमारे asset (संपत्ति) है |
तेरापंथ युवक परिषद के आध्यत्मिक पर्यवेक्षक मुनि श्री योगेशकुमारजी के मंगल उद्बोधन मे फरमाया की आचार्य श्री तुलसी ने युवा एकता की बात की थी और साथ ही में फरमाया की युवा बदलेगा तो संघ, समाज और देश बदलेगा | मुनि श्री ने अपने शब्दों से प्रेरणा देते हुए युवाओं में विचारों की स्पष्टता एवं सामुदायिकता के विकास की बात कही | कार्यशाला में अभातेयुप प्रबुद्ध विचारक श्री अशोकजी लुनिया, प्रवृत्ति सलाहकार श्री अपूर्वजी मोदी, श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा अहमदाबाद पश्चिम के अध्यक्ष श्री सुरेशजी दक, अभातेयुप के कार्यसमिति सदस्य श्री कुलदीप नौलखा ,अहमदाबाद क्षेत्र के सदस्यों, तेयुप अहमदाबाद अध्यक्ष श्री प्रदीप बागरेचा, तेयुप अमराईवाड़ी – ओढ़व अध्यक्ष श्री अशोक पगारिया सहित अहमदाबाद की सभी शाखा परिषदों के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी की उपस्थिति रही |
कार्यक्रम का कुशल संचालन तेयुप अहमदाबाद पश्चिम उपाध्यक्ष (प्रथम) श्री नैतिक परिख द्वारा किया गया | आभार ज्ञापन तेयुप अहमदाबाद पूर्व के अध्यक्ष श्री नलिन दुगड़ ने किया | मुनि श्री योगेशकुमारजी के मंगलपाठ के साथ ही कार्यशाला का समापन हुआ | इस प्रकार यह प्रशिक्षण कार्यशाला प्रेरणादायी विचारों, संगठनात्मक मार्गदर्शन एवं आध्यात्मिक ऊर्जस्विता के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।
अहमदाबाद में तेयुप का प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न
Highlights
- “श्रम निष्ठा से नवदीप जले, युवा शक्ति के अरमान फले“
Leave a Comment
Leave a Comment

