गुरुग्राम:लंबे समय से तमाम तरह की बाधाओं से जूझ रहे द्वारका एक्सप्रेस वे के अच्छे दिन आ गए हैं। इस बहुप्रतिक्षित सड़क का शिलान्यास 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह के मुताबिक शिलान्यास के साथ ही इस सड़क का काम शुरू हो जाएगा। इसके लिए पहले ही दो टेंडर जारी हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस सड़क के बनने से एक तरफ जहां गुरुग्राम को दिल्ली के लिए बेहतर कनेक्टिविटी मिल जाएगी, वहीं द्वारका एक्सप्रेस वे के आसपास बसी नए गुरुग्राम की करीब ढाई लाख आबादी की दस साल पुरानी मांग पूरी हो जाएगी।