नई दिल्ली:दिवाली की तैयारियों के बीच अगर आप अपने बैंक के काम निपटाना भूल गए हैं तो आज ही निपटा लें क्योंकि अगले पांच दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इस बार सात नवंबर को दीपावली, आठ को गोवर्धन पूजा, नौ को भाई दूज, दस को दूसरा शनिवार और 11 नवंबर को रविवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा बिहार में 13 और 14 नवंबर को छठ की वजह से बैंक की छुट्टी रहेगी। तो ऐसे में अगर आपको पैसे निकाले हुए तो आपके पास एक मात्र सहारा एटीएम होगा। बैंकों के प्रबंधकों का कहना है कि एटीम में प्रयार्प्त धन डाला जाएगा जिससे त्योहारों के मौके पर कैश की कमी नहीं होगी।
जानें, किस तारीख को किस शहर में रहेगी छुट्टी
बिहार : 7 नवंबर को दिवाली, 10 नवंबर को दूसरा शनिवार, 11 नवंबर को रविवार की छुट्टी रहेगी। वहीं 13 और 14 नवंबर को छठ के चलते बैंक बंद रहेंगे।
उत्तर प्रदेश : 7 नवंबर को दिवाली, 8 नवंबर को गोवर्धन पूजा और 9 नवंबर को भाईदूज की वजह उत्तर प्रदेश के बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 10 नवंबर को दूसरा शनिवार और 11 नवंबर को रविवार की छुट्टी रहेगी।
राजस्थान: 7 को दिवाली और 8 नवंबर को परेवा के चलते बैंकों में छुट्टी रहेगी। फिर 9 तारीख को बैंक खुलेंगे और 10 नवंबर को दूसरे शनिवार और 11 नवंबर रविवार को बैंक बंद रहेंगे।
महाराष्ट्र : 7 को दिवाली और 8 नवंबर को गोवर्धन पूजा के चलते बैंकों में छुट्टी रहेगी। फिर 9 तारीख को बैंक खुलेंगे और 10 नवंबर को दूसरे शनिवार और 11 नवंबर रविवार को बैंक बंद रहेंगे।
इसके अलावा नवंबर के आखिरी में 23 नवंबर को ईद-ए-मिलाद का पर्व मनाया जा सकता है। अगले दिन यानी शनिवार 24 नवंबर को गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस पर भी कई राज्यों में अवकाश रहेगा। 25 नवंबर को रविवार को बैंक की छुट्टी रहेगी।
अगले 5 दिन बैंक रहेंगे बंद, जानें किस शहर में किस तारीख को रहेगी छुट्टी

Leave a comment
Leave a comment