मुंबई: हाल के दिनों में टीवी रिऐलिटी शो ‘बिग बॉस 12’ में शामिल होकर चर्चा में आने वाले भजन गायक अनूप जलोटा एक बार फिर से खबरों में हैं। जलोटा जब ‘बिग बॉस’ पहुंचे तो उन्होंने बताया कि उनके साथ शो में पहुंची उनकी पार्टनर जसलीन माथरूउनकी गर्लफ्रेंड हैं। उनके इस बयान से सभी चौंक गए थे। हालांकि बाहर आकर वह अपने इस बयान से पलट गए और उन्होंने कहा कि उनके और जसलीन के बीच कोई ऐसा रिश्ता नहीं है।
हाल में पत्रकार रजत शर्मा के टॉक शो ‘आपकी अदालत’ में पहुंचे अनूप जलोटा ने एक बार फिर कुछ ऐसे बयान दिए हैं जिसके कारण वह खबरों में आ गए हैं। इस शो में अनूप जलोटा ने कहा, ‘मैं कोई संत नहीं बल्कि एक आर्टिस्ट हूं। लोगों के बीच भजन गायकों की गलत इमेज है। मैं पहले बिग बॉस में नहीं जाना चाहता था लेकिन जसलीन की जिद पर गया।’ बिग बॉस में जसलीन के साथ बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड के रूप में पहुंचे अनूप जलोटा ने अपने इस रिश्ते को नकारते हुए कहा, ‘मैं जसलीन के पिता के साथ उसका कन्यादान करूंगा।’
इंटरव्यू में अनूप जलोटा ने बताया कि बिग बॉस में जो कुछ भी हुआ वह सब स्क्रिप्टेड था। उन्होंने कहा, ‘शो के मेकर्स ने मुझसे जसलीन को किस करने के लिए कहा था। उन्होंने कहा था कि यह ड्रामा का पार्ट है जो केवल लोगों के एंटरटेनमेंट के लिए किया जाएगा।’
अनूप जलोटा ने कहा कि उन्हें पता है कि जसलीन ने कुछ बी ग्रेड फिल्मों में काम किया है और यह फिल्में उनके पिता ने ही बनाई थीं। उन्होंने कहा, ‘मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता बल्कि मैं तो राखी सावंत को भी म्यूजिक सुना सकता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने गुरुकुल में सभी को मुफ्त में म्यूजिक सिखाया जाता है और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि किसी का बैकग्राउंड क्या रहा है।
अनूप जलोटा ने कहा है कि ‘बिग बॉस 12’ में जाने के कारण उन्हें काफी फाइनैंशल नुकसान उठाना पड़ा। अनूप ने यह भी दावा किया कि उन्होंने कनिका कपूर, उदित नारायण, रिचा शर्मा, जसपिंदर नरुला जैसे बड़े सिंगर्स के सिंगिंग करियर बनाने में काफी मदद की है। इसके अलावा उन पर इजरायली मॉडल रिना गोलन द्वारा लगाए गए सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोपों को भी उन्होंने सिरे से नकार दिया।
जसलीन माथरू का कन्यादान करूंगा : अनूप जलोटा

Leave a comment
Leave a comment