मुंबई:आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा स्टारर फिल्म ‘बधाई हो’ ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करते हुए 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है। बता दें कि ‘बधाई हो’ फिल्म 18 अक्टूबर को सिनेमा घरों में प्रदर्शित हुई थी और रिलीज के 17वें दिन फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है।
इस तरह से ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली 10वीं फिल्म बन गई है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस फिल्म की कमाई से जुड़े आंकड़े ट्विटर पर साझा किए हैं। उन्होंने बताया है कि ये फिल्म महज 17 दिनों में ही 100.10 करोड़ का कारोबार कर चुकी है।
तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, ‘बधाई हो (Badhaai Ho)’ ने 17 दिनों में 100.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर डाला है। फिल्म ने तीसरे शनिवार 3.50 करोड़ रुपये बटोरे हैं, उम्मीद है रविवार को भी फिल्म की कमाई में इजाफा होगा। ‘बधाई हो’ के पास कमाने के लिए अभी तीन दिन और हैं। इसके बाद 8 नवंबर को आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख स्टारर फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तां’ रिलीज होने वाली है। बेशक इस मल्टीस्टारर फिल्म की वजह से ‘बधाई हो’ की कमाई पर ब्रेक लग सकता है। ‘बधाई हो’ साल 2018 की 10वीं फिल्म बन गई है, जिसने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है। ‘पद्मावत’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, ‘रेड’, ‘बागी 2’, ‘राजी’, ‘रेस 3’, ‘संजू’, ‘गोल्ड’ और ‘स्त्री’ यह कारनामा पहले ही कर चुकी है।
बता दें कि अमित शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म का ताना-बाना हास्य पर आधारित है जिसमें एक अधेड़ दंपत्ति की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में अधेड़ महिला गर्भवती हो जाती है। दंपत्ति की भूमिका नीना गुप्ता और गजराज राव ने निभाई है।
100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई आयुष्मान-सान्या की ‘बधाई हो’

Leave a comment
Leave a comment