कोलकाता:पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का मानना है कि दिनेश कार्तिक की तुलना में ऋषभ पंतबेहतर विकेटकीपर हैं और टीम प्रबंधन को आगामी मैचों में उन्हें विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपनी चाहिए। अजहरुद्दीन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘आपको पंत पर भरोसा करना होगा। अगर वह इग्लैंड में टेस्ट मैचों में विकेटकीपिंग करने में सक्षम हैं तो टी20 में क्यों नहीं। इसमें कोई शक नहीं कि इंग्लैंड में उन्होंने कार्तिक की तुलना में बेहतर कौशल दिखाया।’
हैदराबाद के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, ‘मैं ईमानदारी से कहता हूं कि आज (भारत और वेस्ट इंडीज के बीच पहले टेस्ट में) ऋषभ को विकेटकीपिंग करनी चाहिए थी। अगर आप विकेटकीपर हो तो आपको विकेटकीपिंग करनी चाहिए। वह अच्छे खिलाड़ी हैं। उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। वह जितनी अधिक विकेटकीपिंग करेंगे, उतना अधिक सीखेंगे।’
उन्होंने कहा, मुझे हालांकि लगता है कि पंत की विकेटकीपिंग में काफी सुधार की जरूरत है।’ अजहर ने साथ ही कहा कि आगामी दिनों में बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव काफी प्रभावी गेंदबाज होंगे। कुलदीप यादव ने जहां इस मैच में केवल 13 रन देकर 3 विकेट झटके तो वहीं ऋषभ पंत सिर्फ 1 रन बनाकर पविलियन लौट गए। दिनेश कार्तिक ने 31 रन की नाबाद पारी खेली और जीत में अहम भूमिका अदा की।
ऋषभ पंत को विकेटकीपिंग करने देनी चाहिए: अजहरुद्दीन

Leave a comment
Leave a comment