डोंबिवली। अभातेयुप के निर्देशानुसार तेरापंथ युवक परिषद डोबिवली ने जैन संस्कार विधी द्वारा दिपावली पुजन प्रत्येक व्यक्ति करे। इसके लिए प्रतिष्ठानों पर जाकर उन्हें दिपावली पुजन विधी कार्ड मंगल भावना यंत्र व मंगलसिद्धिदायक अनुष्ठान पत्र दिया गया ताकि सपरिवार सामूहिक रुप से दिपावली पूजन व नववर्ष के शुभागमन पर जप अनुष्ठान कर सके।
जैन संस्कार विधी द्वारा हम नए प्रतिष्ठान का उद्गगाटन, जन्मोत्सव नूतन गृह प्रवेश व दिपावली पूजन की एक नई शुरुआत तो कर चुके हैं। सपरिवार सामूहिक रुप से जैन विधी से जो भी शुभमंगल कार्य है, उसे जैनविधी से करें इसकी विस्तृत जानकारी दी गई। इस कार्यशाला को विधिवत संपादित किया गया।
जैन संस्कार विधि के तहत दीपावली पूजन की अपील

Leave a comment
Leave a comment