मुंबई। रविवार को अणुव्रत महासमिति द्वारा निर्देशित कार्यक्रम “आतिशबाजी को कहे ना” मुम्बई समिति अध्यक्ष रमेशजी चौधरी की उपस्थिति में मनाया गया। सर्वप्रथम ज्ञानशाला के बच्चों के साथ रैली का आयोजन किया। उद्यान में ‘आतिशबाजी को कहें ना’ के नारों का उदघोष किया गया। पार्क में उपस्थित जन समुदायों को नारो द्वारा जागरूक किया गया। सज्जन जी बम्ब, छीतरमल संघवी ने आतिशबाजी के दुष्परिणाम बताए। अणुव्रत समिति अध्यक्ष रमेशजी चौधरी ने आतिशबाजी से होने वाली जन -धन की हानि व प्रदूषण से अवगत कराते हुए अपने विचार रखे ।क्षेत्रीय संयोजक किशोर धाकड़ ने स्वागत भाषण कीया। कैलाश बेताला ने सभी का आभार ज्ञापन किया ।
इस जागरूकता अभियान में महावीर मित्र मंडल अध्यक्ष शांतिलाल चोरडिया, लक्ष्मीलाल चंडालिया, सोहनलाल लोढा, शांतिलाल चौधरी, संजय बेताला, मनोज तातेड़, संजय कोठारी, अर्जुन सिंघवी के साथ तेयुप दहिसर अध्यक्ष रमेश चपलोत, केसरीमल लोढा की भी गरिमामय उपस्थिति रही। बोरीवली महिला मंडल से संयोजिका मंजू मादरेचा, सह संयोजिका संगीता धाकड़, नीलू सिंघवी, शीला चोरडिया, उषा सिंघवी, शीलाबेताला ने भी उत्साहवर्धन किया। सुभाष बेताला ने विशेष श्रम नियोजन किया। सम्पूर्ण बोरिवली समाज का सराहनीय सहयोग रहा। इस सफल आयोजन के लिए अणुव्रत क्षेत्रीय संयोजक किशोर धाकड़, सह संयोजक अशोक मादरेचा, बाबूलाल दुग्गद, कार्यकारिणी सदस्य सुभाष बेताला, महेश डागलिया का विशेष सहयोग रहा।
बोरीवली के’ वीर सावरकर उद्यान’ में ‘आतिशबाज़ी को कहें ना’ का सफल आयोजन

Leave a comment
Leave a comment