भायंदर। अणुव्रत महा समिति द्वारा निर्देशित ‘आतिशबाजी को कहें ना’ का प्रोग्राम भायंदर ज्ञानशाला में मनाया गया। जिसमें “शासनश्री” साध्वी श्री कैलाशवती जी का सान्निध्य रहा। साध्वी श्री पंकज श्रीजी जी ने 33 बच्चों को संकल्प करवाया कि पटाखे ना फोड़ें। इसके द्वारा जो जीव हिंसा होती है उस पर साध्वी श्री जी ने अपना मंगल उद्बोधन प्रदान किया। इस प्रोग्राम में क्षेत्रीय संयोजक राजू कोठारी ने आतिशबाजी करने से नुकसान एवम जीव हिंसा की जानकारी प्रदान की एवं ज्ञानशाला प्रशिक्षिकाएं सीमा बरलोटा, रिंकू भंडारी, हेमा वागरेचा, लीला कच्छारा, कुसुम खाब्या, चंदा कोठारी, श्वेता वागरेचा, ममता भंडारी, ललिता जुठा, ललिता लोढा, प्रतिभा बोहरा आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया। यह जानकारी अणुव्रत समिति क्षेत्रीय संयोजक राजु कोठारी ने दी।