पालघर। पालघर तेयुप के निवर्तमान अध्यक्ष श्रीमान मनीष जी तलेसरा के छोटे भाई स्व.श्री.चंदन जी तलेसरा की आकस्मित मृत्यु होने पर तेयुप पालघर ने उनके परिवार को नेत्रदान करने का निवेदन किया। जिसमें शोकाकुल परिवार ने सहमति प्रदान की।
डॉ. राजेन्द्र चव्हाण ने यह प्रक्रिया पूरी की और नेत्र दान परिवार की प्रशंसा की और दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजली दी। तेयुप पालघर की भी प्रशंसा की समय समय पर आवश्यकता होने पर रक्तदातो को लाकर रक्तदान करवाते है। इस बार नेत्रदान भी बहुत ही सजगता के साथ करवाया। नेत्र दान से 2 परिवारों को रोशनी दिलाने में उल्लेखनीय कार्य किया है।
तेयुप पालघर सदस्य ने किया नेत्रदान

Leave a comment
Leave a comment