नई दिल्ली:दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का मानना है कि विराट कोहली सुपरस्टार है जो टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखने में अग्रणी रहेंगे। इस साल भारतीय कप्तान कोहली ने वनडे क्रिकेट में 10000 रन पूरे किये।
स्मिथ ने जगमोहन डालमिया सालाना कांक्लेव में शुक्रवार को कहा ,” विश्व क्रिकेट को सुपरस्टार्स की जरूरत है। उनका अभाव है। इंग्लैंड में एक या दो हैं। मुझे लगता है कि विराट कोहली सुपरस्टार है।
उन्होंने कहा, ”उसे टेस्ट क्रिकेट पसंद है और वह अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। वह ऐसे देश में टेस्ट क्रिकेट को प्रासंगिक बनाये हुए हैं जो आईपीएल और टी20 को पसंद करता है। यह बहुत बड़ी बात है।
बता दें कि विराट कोहली का वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में कमाल का प्रदर्शन रहा जहां उन्होंने पूरे सीरीज में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। इस दौरान उनके बल्ले से पहले तीन मैचों में लगातार तीन शतक निकले। भारत ने सीरीज 3-1 से अपने नाम की। यही नहीं उनकी इस शानदार बैटिंग के लिए उन्हें मैच ऑफ द सीरीज से भी नवाजा गया।
विराट कोहली सुपरस्टार है : ग्रीम स्मिथ

Leave a comment
Leave a comment