खेरोनी :असम में बंगाल संगठनों की ओर से शनिवार को फिर से अगले 24 घंटे के लिए बंद का ऐलान किया गया है। बंद के ऐलान को देखते हुए जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। फिलहाल, असम में माहौल तनावपूर्ण है।
बता दें कि असम के तिनसुकिया जिले स्थित खेरोनी गांव में गुरुवार की रात एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत पांच लोगों की हत्या कर दी गई, जबकि दो घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक अत्याधुनिक हथियारों के साथ रात करीब आठ बजे हमलावर गांव में ढोला-सादिया पुल के पास पहुंचे और आवाज देकर पांच-छह लोगों को घरों से बुला लिया। उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग की और अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। पुलिस को शक है कि उग्रवादी उल्फा (इंडीपेंडेंट) से जुड़े हो सकते हैं।
शुक्रवार को भी ऑल असम बंगाली यूथ स्टूडेंट फेडरेशन ने हत्या के विरोध में जिले में 12 घंटों का बंद बुलाया था। बंद के दौरान जिले में अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन किया गया। विरोध में महिलाएं भी सड़कों पर उतर आईं। महिलाओं ने ढोल-तिनसुकिया राजमार्ग को ब्लॉक कर दिया है और विरोध में टायर जलाए।
उधर, असम की आग शुक्रवार को बंगाल तक भी पहुंच गई है। इस हत्या के विरोध में शुक्रवार को उत्तरी और दक्षिणी बंगाल के अलावा सिलिगुड़ी के कुछ हिस्सों में टीएमसी ने भी विरोध प्रदर्शन किया।
असमः बंगाली संगठनों ने आज फिर किया बंद का एलान
Leave a comment
Leave a comment