इस्लामाबा:तालिबान के गॉडफादर माने जाने वाले प्रमुख पाकिस्तानी धर्म गुरू मौलाना समीउल हक की शुक्रवार को रावलपिंडी में बंदूक से हमले कर हत्या कर दी गई। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक यह जानकारी सामने आयी है। जियो न्यूज के मुताबिक, 82 वर्षीय हक खैबर पख्तूनख्वा के अकोरा खट्टक शहर में इस्लामी मदरसे दारुल उलूम हक्कानिया के प्रमुख और कट्टरपंथी राजनीतिक पार्टी जमियत उलेमा-ए-इस्लाम-सामी (जेयूआई-एस) के अध्यक्ष थे।
रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ अज्ञात हमलावारों ने एक घर में उनकी हत्या कर दी, जहां वह ठहरे हुये थे।रिपोर्ट में उनके बेटे के हवाले से यह जानकारी दी गयी है। जेयूआई एस के पेशावर अध्यक्ष ने भी रावलपिंडी में बंदूक हमले में हक की मौत की पुष्टि की है।
तालिबान के ‘गॉडफादर’ मौलाना समीउल हक की रावलपिंडी में गोली मारकर हत्या
Leave a comment
Leave a comment