तिरुवनंतपुरम:टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहलीऔर मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि वेस्ट इंडीज के खिलाफ गुरुवार को यहां खत्म हुई वनडे सीरीज में अंबाती रायुडू का चौथे स्थान पर शानदार बल्लेबाजी करना और युवा खलील अहमद के तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर सामने आना पॉजिटिव चीजें रहीं।
कोहली ने मैच के बाद सम्मान समारोह में कहा, ‘हमारे लिए दो विभागों में सुधार जरूरी था, जिसमें तीसरे गेंदबाज के तौर पर खलील का शानदार प्रदर्शन करना एक है। खुदा न खास्ता अगर भुवनेश्वर (कुमार) या (जसप्रीत) बुमराह चोटिल हो गए, तो खलील का होना अच्छा है जो विकेट ले सकते हैं। रायुडू ने भी चौथे क्रम पर अपनी जिम्मेदारी अच्छे से निभाई है। सीरीज से पहले हम इन दोनों मामलों को दुरूस्त करना चाहते थे और दोनों में सफल रहे।’
शास्त्री भी टीम में वापसी करने के बाद रायुडू के प्रदर्शन से खुश है। उन्होनें कहा, ‘मैं रायुडू से खुश हूं। लगभग 2 सालों के बाद टीम में वापसी करना कभी आसान नहीं होता। कुछ मैचों में खराब प्रदर्शन से आप टीम से अपना स्थान गंवा सकते हैं। उसने दबाव का अच्छे से सामना किया और पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी की।’
कोहली की तरह शास्त्री भी खलील के प्रदर्शन से प्रभावित दिखे लेकिन चाहते हैं कि यह खिलाड़ी खुद को कुछ और मौकों पर साबित करे। उन्होंने कहा, ‘बाएं हाथ का तेज गेंदबाज काफी किफायती हो सकता है। खलील अभी अपरिपक्व है। उसके पास अनुभव की कमी है लेकिन विविधता और आक्रामकता की कमी नहीं है। अगर वह अपनी गति थोड़ी और बढ़ा सके तो ज्यादा असरदार होंगे।’
शास्त्री ने कहा कि टीम घरेलू मैदान पर लगातार छठी वनडे सीरीज जीत कर लय में आ गई है। उन्होंने कहा, ‘हम लय में आ गये हैं। मुझे लगता है कि दूसरे और तीसरे वनडे के बाद हम अच्छा नहीं खेल सके थे। कई बार आपको अच्छा करने के लिए प्रेरणा की जरूरत होती है और अंतिम दो वनडे में हमने शानदार प्रदर्शन किया। वेस्ट इंडीज की इस टीम में दमखम है। उनकी टीम में कुछ शानदार खिलाड़ी है, जो अनुभव के साथ बड़ी टीमों को परेशान कर सकते हैं।’
कोहली ने पिछले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन के लिए गेंदबाजों की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘उनके शानदार प्रदर्शन के कारण हम मैच को इतनी जल्दी खत्म कर पाए। गेंदबाजों को सही दिशा में गेंदबाजी करने का श्रेय जाता है।’ उन्होंने कहा, ‘इस मैच में वेस्ट इंडीज के पहले बल्लेबाजी करने के फैसले से हमें हैरानी हुई। हम वैसे भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे।’
इस मौके पर वेस्ट इंडीज के कप्तान जेसन होल्डन ने टीम के प्रदर्शन पर निरंतरता की कमी पर निराशा जताई। उन्होंने कहा, ‘हम जिस तरह से सीरीज को खत्म करना चाहते थे वैसा नहीं कर सके। पिछले दो मैचों में निरंतररता की कमी रही। हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। भारत के खिलाफ उसकी सरजमीं पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को श्रेय दिया जाना चाहिए। उनके गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन हमारे ज्यादातर खिलाड़ी खराब शॉट चयन के कारण आउट हुए।’ उन्होंने कहा, ‘शिमरोन हेटमेयर और शैइ होप इस सीरीज में वेस्ट इंडीज के लिए दो अच्छे खिलाड़ी सबित हुए। ओशाने थॉमस ने दिखाया कि उनके पास भी क्षमता है।’
खलील-रायुडू का प्रदर्शन सीरीज का पॉजिटिव: कोहली और शास्त्री
Leave a comment
Leave a comment