लखनऊ:लखनऊ के बख्शी का तालाब स्थित चन्द्रिका देवी मंदिर मेला परिसर में गुरुवार को प्रसाद की दुकान में किशोरी को बंधक बनाकर गैंगरेपकिया गया। किशोरी के शोर मचाने पर दो भाइयों समेत तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। तीनों की मेला परिसर में ही प्रसाद की दुकान है। इस मामले को परिसर में मौजूद अन्य दुकानदार दबाने का प्रयास करते रहे। इंस्पेक्टर बीकेटी देर रात करीब 10 बजे पीड़िता और उसके परिवारीजनों की सुध लेने पहुंचे।
पीड़ित पिता के मुताबिक उसने दोपहर में यूपी-100 को सूचना दी थी, लेकिन पुलिस ने तुरंत ऐक्शन नहीं लिया। आरोपी कॉल करके जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित पिता ने बताया कि इंस्पेक्टर ने देर रात उसे व बेटी को प्रधान के घर बुलाया। पीड़ित पिता का कहना है कि गांव के लोगों समेत पुलिस मामला दबाने का प्रयास कर रही है।
लोगों ने बताया कि चन्द्रिका देवी मंदिर चौकी बनी हुई है लेकिन दो महीने से कोई पुलिसकर्मी वहां नहीं आया। चौकी पर एक एसआई की ड्यूटी भी लगाई गई है पर वह आते नहीं। इंस्पेक्टर बीकेटी अमरनाथ वर्मा का कहना है कि चौकी इंचार्ज की तबीयत खरब रहती है, इसलिए वह नहीं आते हैं। गैंगरेप की सूचना देर से मिली। गैंगरेप, पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।