नई दिल्ली: अमेरिका ने विदेशों से आयात होने वाले 90 सामानों से शुल्क-मुक्त की छूट खत्म कर दी है। अब इन सामानों के आयात पर अमेरिका में शुल्क वसूला जाएगा। फेडरल रजिस्टर ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है, जिसमें 90 उत्पादों का जिक्र है। अमेरिका के इस फैसले से भारत के 50 सामान पर भी असर पड़ेगा। जिन भारतीय उत्पादों पर अब अमेरिका में आयात पर ड्यूटी वसूली जाएगी, उनमें ज्यादातर हैंडलूम और कृषि क्षेत्रों के हैं।
इन उत्पादों को अब तक तवज्जो देकर सामान्यकृत प्रणाली (जीएसपी) के तहत शुल्क से छूट दी गई थी। डोनाल्ड ट्रंप के उद्घोषणा जारी करने के बाद एक नवंबर से इन उत्पादों को विशेष श्रेणी से हटाने का काम शुरू हो गया है। अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि के एक अधिकारी ने मीडिया से बात करते बताया कि एक नंवबर से इन उत्पादों को जीएसपी कार्यक्रम के तहत शुल्क मुक्त आयात का लाभ नहीं मिलेगा। हालांकि, सर्वाधिक पसंदीदा राष्ट्र के लिए निर्धारित शुल्क दरों पर आयात जारी रखा जा सकता है।
बता दें कि भारत, अमेरिका की जीएसपी कार्यक्रम का सबसे बड़ा लाभार्थी है इसके चलते अमेरिकी सरकार के इस फैसले से उस पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ेगा। जीएसपी, अमेरिकी व्यापार तरजीही कार्यक्रम का सबसे पुराना और बड़ा कार्यक्रम है। 2017 में जीएसपी के भारत का अमेरिका को शुल्क मुक्त निर्यात 5.6 अरब डॉलर से अधिक रहा।
अमेरिका ने इन 50 वस्तुओं को ड्यूटी फ्री लिस्ट से किया बाहर

Leave a comment
Leave a comment