बडगाम:जम्मू एवं कश्मीर के बडगाम जिले में गुरुवार की सुबह सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। अजिल इलाके के बुग्गू गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने खोज अभियान शुरू किया।
पुलिस सूत्रों ने कहा, “इस दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। फिलहाल गांव में तलाशी अभियान चल रहा है।”
दो दिन पहले मारा गया जैश का भतीजा
इससे दो दिन पहले, दक्षिणी कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल इलाके में हुई मुठभेड़ के बाद जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूद अजहर के भतीजे समेत दो आतंकी मारे गए। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी। पाकिस्तान के आतंकी संगठन ने भी एक स्थानीय न्यूज एजेंसी को बताया कि जिन दो लोगों की मौत हुए उनमें से एक अजहर का भतीजा उस्मान हैदर शामिल था।
बाद में अधिकारी की तरफ से इस बात की पुष्टि की गई कि जो बंदूकधारी मारे गए उनमें से एक हैदर था। मंगलवार को जिस जगह पर मुठभेड़ हुई वहां पर त्राल इलाके में हाल में सुरक्षाबलों पर हमले को लेकर हैदर की सरगर्मी के साथ तलाश की जा रही थी। पिछले एक महीने के दौरान कश्मीर में बंदूकधारियों के हमले में तीन सुरक्षाकर्मी शहीद हुए हैं।
बडगाम में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर

Leave a comment
Leave a comment