सलेम:तमिलनाडु में सलेम जिले के एक छोटे गांव में 13 साल की एक लड़की ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो उसके पड़ोसी ने कथित रूप से उसका सिर कलम कर दिया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि आरोपी दिनेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे सलेम जेल में बंद किया गया है। इस सिलसिले में जांच जारी है। यह घटना हाल में सलेम जिले में अत्तूर के निकट एक छोटे से गांव में हुई।
अधिकारी ने बताया कि पीड़िता के रिश्तेदारों द्वारा दर्ज कराई गई एक शिकायत में उन्होंने आरोपी के खिलाफ यौन दुर्व्यवहार के आरोप भी लगाये है। पुलिस ने उन मीडिया खबरों को खारिज किया जिनमें कहा गया था कि आरोपी मानसिक रूप से परेशान था। खबरों के अनुसार किशोरी ने छेड़छाड़ का विरोध किया और अपनी मां को भी इस बारे में बता दिया था। पुलिस ने बताया कि कुमार ने एक दरांती से उसका सिर कलम कर दिया। पीड़िता निकटवर्ती एक सरकारी स्कूल में पढ़ रही थी और तीन भाई-बहनों में वह सबसे छोटी थी। उसके अभिभावक श्रमिक है।
लड़की ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो पड़ोसी ने काटा सिर
Leave a comment
Leave a comment