मुंबई:सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष पहलाज निहलानी अपने कार्यकाल में विवादों से घिरे रहे। फिल्मों में बेवजह के कतरन को लेकर वह निर्माताओं के निशाने पर रहे। अब जबकि वह खुद पद छोड़ चुके हैं और कुर्सी हाथों से जा चुकी है, अब जाकर उन्हें प्रोड्यूसर का दर्द समझ आ रहा है।
अपनी नई फिल्म रंगीला राजा को लेकर उनका कहना है कि सेंसर बोर्ड में अबतक उनकी फिल्म नहीं देखी गई है, जबकि फिल्म की पहली रिलीज तारीख आठ दिसम्बर को तय की गई थी। लेकिन अब तक वहां मेरी फिल्म को देखने का किसी के पास टाइम नहीं है।
उनका कहना है कि उन्होंने फिल्म को कई दिनों पहले सबमिट कर दिया था। लेकिन उनकी फिल्म को अभी तक देखकर फाइनल नहीं किया गया है। वह कहते हैं, मैं जब भी फोन करता हूं तो वहां लोग कहते हैं कि काफी फिल्में आ गई थी। स्टाफ कम थे तो फिल्म नहीं देख पाया।
वर्तमान अध्यक्ष प्रसून जोशी के बारे में उनका कहना है कि वह तो अब पहुंच के भी बाहर हैं। मेरा फोन भी नहीं उठाते और न ही फोन पे आते हैं। वह बड़े लोग हैं और उनके पास बड़े लोगों का फोन आता है तो उनका काम पहले कर देते हैं। मेरी फिल्म चालीस दिनों से पड़ी हुई है। लेकिन कोई भी इतना वक़्त नहीं निकाल पा रहा है कि मेरी फिल्म देखे। वह आगे कहते हैं कि मुझे नहीं लगता कि मैं 16 दिसंबर को भी फिल्म रिलीज कर पाऊंगा। मेरी फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान से पहले उन तक पहुंची थी।
पहलाज का कहना है कि अब मीडिया उनसे भी सवाल करे, उनके काम को भी बारीकी से देखे। वैसे मैं तो खुश हूं कि वहां से हट कर अब अपना काम कर रहा हूं। आराम से । फिल्म बनाने लौट आया हूं। एंजॉय कर रहा हूं।वरना पहले तो दिक्कत थी कि सरकार को भी देखना पड़ता था और मीडिया को भी। निशाना मैं ही बनता था। बता दें कि पहलाज एक बार फिर से गोविंदा के साथ लौटे हैं। रंगीला राजा से। फिल्म में शक्ति कपूर भी हैं।
रंगीला राजा सेंसर में अटकी

Leave a comment
Leave a comment