लखनऊ:शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के दफ्तर पर उस समय हलचल मच गई जब अचानक सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव पार्टी के 6 लाल बहादुर शास्त्री मार्ग के दफ्तर पहुंच गए। यहां पीएसपी लोहिया के कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह यादव का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान मुलायम सिंह यादव जिंदाबाद और शिवपाल सिंह यादव जिंदाबाद के नारे लगाए गए। इस मौके पर शिवपाल यादव ने मुलायम सिंह यादव को पार्टी का झंडा सौंपा। मुलायम ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया का झंडा स्वीकार किया।
शिवपाल सिंह यादव को पिछले दिनों माल एवेन्यू में जो बंगला आवंटित किया गया था। उसमें उन्होंने अपनी पार्टी का कार्यालय बनाया और मंगलवार को कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया। जिसमें सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव को भी आमंत्रित किया गया था। मुलायम ने आमंत्रण स्वीकार किया और कार्यालय पहुंचे।
शिवपाल यादव की पार्टी के कार्यालय पहुंचे सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, गर्मजोशी से स्वागत
Leave a comment
Leave a comment