मुंबई:महेंद्र सिंह धौनी का अपनी फॉर्म को लेकर जद्दोजहद लगातार जारी रहै। वेस्टइंडीज के साथ मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए चौथे वनडे मैच में धौनी सिर्फ 23 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, रोहित शर्मा (162) और अंबाती रायुडू (100) की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने विंडीज के सामने निर्धारित 50 ओवर में 378 रनों का विशाल लक्ष्य रखा और मेहमान टीम को 153 रन पर समेट कर 224 रनों के अंतर से जीत दर्ज की। लेकिन धौनी को इस मैच में भी खराब खेलने का एक बड़ा परिणाम चुकाना पड़ा। दरअसल, साल 2011, सितंबर के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब एमएस धौनी का वनडे में बल्लेबाजी औसत 50 से नीचे आ गया है।
एमएस धौनी की औसत 2011 के बाद सबसे कम
इस मैच के बाद 50 की औसत बरकरार रखने के लिए एमएस धौनी को 25 से ज्यादा रन बनाने थे लेकिन वह 23 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने इस साल 19 वनडे मैचों में एक बार भी 50 रन का आंकड़ा नहीं पार किया है। उनका सर्वोच्च स्कोर 42 रन रहा है। महेंद्र सिंह धौनी ने 2018 में अब तक 19 मैचों में महज 25 की औसत से 275 रन बनाए हैं। सबसे बड़ी परेशानी की वजह धौनी का बैटिंग स्ट्राइक रेट है जो कि 87.81 से गिरकर 71.42 रह गया है। विश्व क्रिकेट में बेस्ट मैच फिनिशर के रूप में अपनी पहचान कायम करने वाले महेंद्र सिंह धौनी को इस खराब प्रदर्शन के बाद आलोचकों के निशाने पर हैं।
एमएस धौनी का बल्लेबाजी औसत 7 साल बाद सबसे निचले स्तर पर
Leave a comment
Leave a comment