मुम्बई। अणुव्रत महा समिति द्वारा निर्देशित आतिशबाजी को कहे ना का प्रोग्राम दक्षिण मुंबई ज्ञानशाला में मनाया गया जिसने साध्वी श्री अणिमा श्री जी का सानिध्य रहा साध्वी श्री जी ने बच्चों को संकल्प करवाया पटाखे ना फोड़े इसके द्वारा जो जीव हिंसा होती है उस पर साध्वी श्री जी ने अपना मंगल उद्बोधन दिया इस प्रोग्राम में विभागीय संयोजीका राज्य श्रीजी कच्छाराजी एवं ज्ञानशाला टीचर पिंकी जी डागलिया रेखा जी बर लोटा रेणुजी बोलियां आशा जी पोरवाल निर्मला जी पोरवाल रेखा जी बरलोटा एवं बच्चों ने हाथ जोड़कर इस संकल्प को स्वीकार किया साथ में अणुव्रत समिति के संयोजक मदन जी दूगड़ एवं सहसंयोजक पुष्पा जी कच्छारा की उपस्थिति रही। यह जानकारी नितेश धाकड़ ने दी।
दक्षिण मुम्बई में ‘आतिशबाजी को कहें ना’ कार्यक्रम का आयोजन

Leave a comment
Leave a comment