उज्जैन:कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (आज) सोमवार और मंगलवार को मध्यप्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान राहुल गांधी ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद राहुल गांधी ने उज्जैन में कहा कि आम पुलिस वाले जो यहां खड़े हैं कोई चोर को भगा देता है तो आप उसे अंदर कर देते हो। लेकिन वित्त मंत्री किसी को भगा देते हैं तो फिर कोई कार्रवाई नहीं होती है। कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि इनका धर्म भ्रष्टाचार है।
राहुल गांधी ने कहा कि चार सौ करोड़ रुपये शिप्रा नदी को साफ कराने में लगा दिया गया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ मेले को भी नहीं छोड़ा गया। महाकुंभ का पैसा उठाकर ले गए। व्यापमं स्कैम में 50 लोगों की हत्या हुई। राज्य के युवाओं को रोजगार नहीं मिलता है।
तय कार्यक्रम के अनुसार, राहुल उज्जैन से रवाना होकर झाबुआ पहुंचेंगे और वहां के कॉलेज ग्राउंड में आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद इंदौर में शाम 5: 45 बजे से रोड-शो करेंगे। रोड-शो के बाद राहुल राजवाड़ा चौक पर एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे।
कांग्रेस की विज्ञप्ति के अनुसार, राहुल अपने दौरे के दूसरे दिन 30 अक्टूबर को सुबह 9 से 10 बजे तक इंदौर रेडीसन में संपादकों और पत्रकारों, व्यापारी समुदाय एवं व्यवसायियों से चर्चा करेंगे। इसके बाद उसी दिन धार और खरगोन में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
राहुल शाम 4:50 बजे महू पहुंचकर वहां डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और महू के ही नया दशहरा मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। वह शाम 7 बजे सड़क मार्ग से इंदौर पहुंचकर विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। इन सभी कार्यक्रमों में प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष कमलनाथ और प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया उनके साथ रहेंगे।
राहुल गांधी का BJP पर हमला, बोले- इनका धर्म भ्रष्टाचार है
Leave a comment
Leave a comment