मुंबई:भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच वनडे सीरीज़ का चौथा मैच मुंबई के क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) मैदान पर खेला गया। इस मैच में भारत ने अपनी पिछली हार का बदला लेते हुए वेस्टइंडीज को 224 रन के बड़े अंतर से हराया। पांच वनडे मैचों की सीरीज में अब भारत 2-1 से आगे हो गया है।
इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 377 रन बनाए। विंडीज़ को जीत के लिए 378 रन का विशाल लक्ष्य मिला, लेकिन पूरी कैरेबियाई टीम 36.2 ओवर में 153 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
काम नहीं आया कप्तान होल्डर का अर्धशतक
तेज गेंदबाज भुवनेश्वर ने वेस्टइंडीज को पहला झटका दिया, उन्होंने ओपनर चंद्रपॉल हेमराज को 14 रन के स्कोर पर रायुडू के हाथों कैच आउट करवाया। इसकी 2 गेंद पर ही शानदार फॉर्म में चल रहे शाइ होप भी बिना खाता खोले रन आउट हो गए। होप के आउट होने के 3 गेंद बाद दूसरे ओपनर पावेल भी रन आउट हो गए। विराट कोहली ने सीधा थ्रो मार वेस्टइंडीज को तीसरा झटका दिया। इंडीज के तूफानी बल्लेबाज हेटमायर खलील अहमद की गेंद पर 13 रन बनाकर LBW आउट हो गए। पॉवेल को खलील अहमद ने एक रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। खलील की ये दूसरी सफलता थी। खलील ने ही मेहमान टीम को छठा झटका दिया, इस गेंदबाज ने अनुभवी बल्लेबाज सैमुअल्स को रोहित के हाथों कैच आउट करवाया। कुलदीप यादव ने फेबिनय एलेन को 10 रन पर रोहित के हाथों कैच आउट करवा दिया।
इसके बाद कुलदीप यादव ने एशले नर्स को स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करवा विंडीज टीम को 8वां झटका दिया। रवींद्र जडेजा ने पॉल को धौनी के हाथों स्टंप आउट कर अपनी पहली और टीम को 9वीं सफलता दिलाई। इंडीज टीम का आखिरी विकेट केमार रोच के तौर पर गिरा। उन्हें कुलदीप यादव ने छह रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने अच्छी कोशिश की और 54 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत की तरफ से खलील अहमद और कुलदीप यादव ने तीन-तीन जबकि भुवनेश्वर कुमार और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिए।
रोहित और रायुडू ने जड़े शतक
भारत को पहला झटका केमो पॉल ने दिया, इस तेज गेंदबाज ने शिखर धवन को पावेल के हाथों कैच आउट करवाया। धवन ने 40 गेंद पर 38 रन की पारी खेली। इसके बाद रोच ने भारत को सबसे बड़ा झटका देते हुए विराट कोहली को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट करवाया। पिछले तीन मैच में शतक लगाने वाले कोहली इस बार केवल 16 रन बना पाए। इसके बाद नर्स ने रोहित शर्मा को आउट करवा भारत को तीसरा झटका दिया। नर्स ने 162 रन के स्कोर पर रोहित को हेमराज के हाथों कैच आउट करवाया। इस पारी के दौरान रोहित ने 20 चौके और चार छक्के भी जड़े। इसके बाद अंबाती रायुडू ने भी अपने वनडे करियर का तीसरा शतक जड़ दिया। तीसरा शतक लगाकर तेज़ी से रन चुराने की कोशिश में रायुडू (100) रन आउट हो गए और भारत को लगा चौथा झटका। 23 रन बनाकर धौनी की कीमार रोच की गेंद पर हेमराज चंद्रपॉल को कैच दे बैठे और भारत को लगा पांचवां झटका।
वेस्टइंडीज को 224 रन से हराया
Leave a comment
Leave a comment