मुंबई। उत्तराखंड के प्रमुख अधिकारियों और राजनीतिक व्यक्तियों का स्टिंग आपरेशन की कोशिश और जान से मारने की धमकी देने के आरोपों में गिरफ्तार ‘समाचार प्लस’ टेलीविजन न्यूज चैनल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) उमेश कुमार शर्मा को लेकर क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने कहा है कि यही वह व्यक्ति है जो मुझे भी शमी के इशारे पर जमकर बदनाम कर रहा था। इसने मुझे बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी लेकिन आज इसकी सच्चाई दुनिया के सामने आ गई जब उत्तराखंड पुलिस ने इसकी काली करतूतों की वजह से गिरफ्तार कर लिया है और इसके ठिकानों पर छापा मार रही है।
मीडिया खबरों के अनुसार, रविवार उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित ‘समाचार प्लस’ टेलीविजन न्यूज चैनल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) उमेश कुमार शर्मा को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही उनके ठिकानों से 39 लाख 73 हजार रूपये और 16279 अमेरिकी डॉलर, 11030 थाइलैंड की मुद्रा भी बरामद की गयी है। उत्तराखंड के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, कानून और व्यवस्था, अशोक कुमार ने बताया कि प्रदेश पुलिस द्वारा शर्मा के नोएडा स्थित कार्यालय तथा गाजियाबाद में उनके आवास पर दबिश दी गयी और तलाशी ली गयी और इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि ‘समाचार प्लस’ चैनल के पत्रकार आयुष गौड ने पुलिस को एक प्रार्थनापत्र देकर उमेश शर्मा और अन्य के विरूद्ध आरोप लगाया कि शर्मा ने उन्हें उत्तराखंड के प्रमुख अधिकारियों एवं राजनीतिक व्यक्तियों के स्टिंग करने के लिए कहा था । स्टिंग न हो पाने पर गौड को जान से मारने की धमकी दी गयी है । कुमार ने बताया कि इसके आधार पर देहरादून के राजपुर थाने में शर्मा तथा अन्य के खिलाफ मुकदमा संख्या 100/18 धारा 386, 388, 120 (बी) के तहत दर्ज किया गया। विवेचना के उपरांत शर्मा व अन्य के खिलाफ गैर जमानती वारंट तथा उनके दफ्तर और आवास के लिये तलाशी वारंट जारी करवाया गया जिसके बाद आज उत्तराखंड पुलिस ने उनके आवास और कार्यालय में दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया । शर्मा के कार्यालय व आवास से विभिन्न प्रकार के फोन, हार्ड् डिस्क, पैन ड्राइव, मेमोरी कार्ड, आइपैड, लैपटॉप और डीवीडी जब्त कर लिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि जिस वक्त मोहम्मत शमी और हसीन जहां के बीच गतिरोध चल रहा था, उस समय मीडिया में तरह-तरह की खबरें व डिबेट चल रहे थे। उसी दौरान आरोपी उमेश ने हसीन जहां के खिलाफ काफी खबरें चलाई थी। हसीन जहां ने बताया कि उमेश कुमार शर्मा एक बार संदेश भिजवाकर मुझे ब्लैकमेल करने की कोशिश की थी। वह संदेश के जरिए फिजिकल रिलेशनशिप के लिए दबाव बना रहा था। लेकिन उसके खिलाफ कोई ठोस सबूत न होने की वजह से किसी भी तरह की शिकायत या कार्रवाई नहीं कर सकी थी।
इस बीच पता चला है कि समाचार प्लस रीजनल न्यूज़ चैनल के कर्ता धर्ताओं के खिलाफ़ मुक़दमा दर्ज होते ही उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के रिपोर्टर व स्ट्रिंगर ने अपने कार्यलय पर लगे बोर्ड व वाहनों पर लगे समाचार प्लस के स्टिकर खुरच कर हटा/निकाल दिये हैं।
स्टिंग के प्रयास में गिरफ्तार टीवी चैनल के सीईओ ने मुझे भी बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थीः हसीन जहां
Leave a comment
Leave a comment