आगरा: श्रमण संघीय सलाहकार सिद्धांताचार्य राष्ट्रसंत गुरुदेव डॉ. श्री राम मुनि जी म. ‘निर्भय’ व युवा संत श्री विकास मुनि जी म. शास्त्री ठाणे 2 के सानिध्य में आचार्य आनंद ऋषि जयंती तप त्याग सामायिक दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर स्थानीय स्थानक हॉल खचाखच भरा हुआ था। स्थानीय अध्यक्ष श्री सुमेर चंद जी सोनी, महामंत्री श्री महेंद्र जी गादिया, पूर्व अध्यक्ष प्रेमचंद जी चपलावत, श्री महावीर जैन, श्री सुरेश जैन, एवं महिला मंडल, स्तुति मंडल आदि सभी ने आचार्य श्री के प्रति अपने भाव रखें। श्री विकास मुनि ने मधुर भजन प्रस्तुत किया। गुरुदेव श्री राम मुनि जी महाराज ने आचार्य श्री को एक युगपुरुष बताते हुए कहा- उनकी कथनी और करनी में एकरूपता थी। उन्होंने स्थान स्थान पर जैन पाठशाला चालू कराई। जहां पर हजारों बच्चों ने धर्म ज्ञान शिक्षा प्राप्त की। उनका बहुआयामी व्यक्तित्व आवाल वृद्ध के लिए एक प्रेरणास्रोत था। वह अति विनम्र मधुर भाषी आदि अनेक गुणों कके संगम थे। गुरुदेव ने उनके जीवन चरित्र पर विषद प्रकाश डालते हुए उनके जीवन से संबंधित अनेक संस्मरण सुनाएं। गुरुदेव की प्रेरणा से क्षेत्र में एकाशना दिवस, सामायिक दिवस, बाल दिवस, महिला दिवस आदि के साथ बच्चों की ड्राइंग प्रतियोगिता भी कराई। जिन्होंने कभी स्थानक में प्रवेश भी नहीं किया था वे लोग भी प्रथम बार सामायिक किए बैठे थे बहुत सुंदर नजारा था। गुरुदेव का एंगर मैनेजमेंट पर बहुत प्रभावक प्रवचन हुआ जिसमें विशाल संख्या में युवक वर्ग भी शामिल था आगामी दिनों में 15 अगस्त का कार्यक्रम है और 19 तारीख को सामूहिक जोड़े सहित नवग्रह शांति जाप का आयोजन रखा गया है ।जिसके लिए जोर-शोर से तैयारियां हो रही है। स्मरण रहे गुरुदेव का इस चातुर्मास में 14 अक्टूबर को जन्म दिवस मनाया जाएगा। जिसमें मुंबई दिल्ली आदि स्थानों से सैकड़ों भक्तगण पधार रहे हैं।