भायंदर। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद् भायंदर द्रारा आयोजित वृहद सामायिक कार्यशाला का आयोजन तुलसी समवसरण तेरापंथ भवन टेम्बारोड भायंदर मे आचार्य श्री महाश्रमण की विदूषी शिष्या”शासनश्री” साध्वी श्री कैलाशवती जी आदि ठाणा-5 के सान्निध्य मे नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम की शुरुआत की गर्ई। मंगलाचरण श्री राजीव घिया द्रारा किया गया। स्वागत भाषण व श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन तेयुप अध्यक्ष विनोद डांगी ने किया। विजय गीत का संगान तेयुप टीम ने किया, उपासक श्री भगवती भंडारी ने त्रिपंदी वंदना करवाई। साध्वी श्री शारदा प्रभाजी ने ध्यान व जाप करवाये साध्वी श्री पंकज श्री ने तेरापंथ प्रबोध चेत्य पुरष जगजाये ढाल का संगान पुरी परिषद से साथ संगान किया व कहानियों द्रारा सामायिक का महत्व समझाया “शासनश्री” कैलाशवती जी ने सामायिक के बारे में प्रकाश डाला कार्यक्रम मे विशेष रुप से अणुव्रत महासमिति के विभागीय आंचलिक संयोजक पारस जी कच्छारा व भायंदर सभा के निर्वतमान अध्यक्ष भगवती लाल जी वागरेचा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र जी वागरेचा महिला मंडल संयोजिका सुमन नाहटा व पुर्व संयोजिका सुशीला मेहता की उपस्थिति रही व महिला मंडल, किशोर मंडल ,तेयुप के सभी पदाधिकारी की उपस्थिति रही आभार व संचालन तेयुप मंत्री परेश भंडारी ने किया।