डोंबिवली। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशानुसार तेरापंथ युवक परिषद डोंबीवली ने वृहद सामायिक कार्यशाला का आयोजन तेरापंथ सभा भवन में किया गया। सर्वप्रथम नमस्कार महामंत्रोच्यार द्वारा शुभ शुरुआत करके सभी को सामायिक का प्रत्याख्यान सामूहिक श्री विनोदजी सिघंवी ने करवाया। तत्पश्चात त्रिपदी वंदना दीर्घ श्वास प्रेक्षा लोगस्स का ध्यान नमस्कार महामंत्र का जप सामायिक गीत काऑडियो सभी को श्रवण करवाया।
इस मौके पर सभी सभा संस्थाओं के पदाधिकारीगण सभा अध्यक्ष श्री सुरेश जी सिंघवी ने अभिव्यक्ति में तेयुप डोबिंवली ABTYP के सभी कार्यों को पुर्ण तन्मयता से करते है। कार्यशाला की शुभमंगलकामनाए समस्त समाज की ओर से प्रेषित की। कार्यशाला की संपूर्ण संयोजना को अथक श्रम द्वारा सफल बनाया संयोजक जयेशजी धाकड़ सहसंयोजक विकासजी मेहता। सभा मंत्री श्री कैलाशजी सियाल अभातेयुप क्षेत्रीय सहयोगी श्री जगदीश जी परमार तेयुप अध्यक्ष ललितजी सिघंवी महिला मंडल संयोजिका सरोजजी सिघंवी सह संयोजिका पिंकी परमार रश्मी बडाला किशोर मंडल संयोजक संयम बड़ाला किशोर मंडल प्रभारी संदीप जी सिघंवी कन्यामंडल सह संयोजिका किंजल डांगी कन्या मंडल सह प्रभारी करिश्मा कोठारी वरिष्ठ श्रावकगण जोशिला युवावर्ग महिला मंडल कन्या किशोर मंडल व ज्ञानशाला के बच्चों की 150श्रावक श्राविकाओ की गरिमामयी उपस्थिती रही।
डोंबिवली में हुआ वृहद सामयिक कार्यशाला का आयोजन
Leave a comment
Leave a comment