घाटकोपर: रविवार को अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में वृहद सामायिक कार्यशाला का आयोजन घाटकोपर तेयुप द्वारा प्रवक्ता उपासक सुधांशू जी जैन एवं उपासक विकास जैन के सानिध्य में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुवात नवकार महामंत्र के साथ हुआ। विजय गीत का संगान तेयुप घाटकोपर द्वारा किया गया। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन तेयुप घाटकोपर मंत्री राकेश बडाला ने किया।
उपासक सुधांशु जी व विकास जी ने सामयिक क्यों करनी चाहिए ओर आज के इस परिपेक्ष में समय का नियोजन कैसे करना चाहिए जिससे हम आध्यात्मिक कार्य कर सके सरल तरीक़े से सभी की जिज्ञासा का समाधान किया ,कार्यशाला में ग़ोटुलाल बड़ाला, ख्यालीलाल बड़ाला, सुरेश राठौड़, छितरमल सिंघवी, महिला मण्डल संयोजिका मंजू कुमठ, भावना चपलोत, कांता ताँतेड़ & टीम तेयुप से दिवेश सिसोदिया, राजेश कुमठ, जितेश धाकड़, श्रवण चोरडिया, नरेश बाफ़ना, भीमराज सुराणा, कमलेश चोरडिया, राजेश धाकड़, राजेश सिंघवी, स्वप्निल कवड़िया धनराज डांगी आदि गणमान्य उपस्थित थे। सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन के साथ साथ मंच का कुशल संचालन तेयुप अध्यक्ष लोकेश डांगी ने किया किया। आभार मंत्री राकेश बड़ाला ने किया।
घाटकोपर में हुई वृहद सामायिक कार्यशाला
Leave a comment
Leave a comment