मुंबई। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम मुंबई और जैन चार्टर्ड अकाउंटेंट फेडरेशन के संयुक्त तत्वाधान में स्पीड रीडिंग वर्कशॉप का सफल आयोजन तेरापंथ भवन, घाटकोपर में हुआ | प्रशिक्षक CA श्रीनिवास वकाती ने सरल तरीके से पढाई की गति तेज करने के उपाय बताये । साथ ही उन्होंने पढाई के मिथक भी बताये जिनकी वजह से व्यक्ति की पढाई की गति धीमी होती है । सीमित सीटों के आयोजन की इतनी भारी मांग थी की आयोजकों को सीटें बढ़ाने के बावजूद भी 2 दिन पहले ही रजिस्ट्रेशन बंद करना पड़ा । उपस्थित सभी प्रोफेशनल्स, पेरेंट्स एवं स्टूडेंट्स ने ऐसे उपयोगी कार्यक्रमों की भारी प्रशंसा की और ऐसे आयोजन दुबारा करने का आग्रह किया ।
टीपीएफ मुंबई के अध्यक्ष दीपक डागलिया ने वर्तमान के घटते अटेन्शन स्पैन के दौर में इस तरह की वर्कशॉप की सख्त जरुरत बताई । जेसीएफ के अध्यक्ष शांतिलालजी कोचर ने दोनों प्रफ़ेशनल संस्थाओ को भविष्य में और ऐसे कार्यक्रम करने की उम्मीद जताई एवं मंत्री पुनीत जैन ने जेसीएफ के आगामी कार्यशालाओं की जानकारी दी । टीपीएफ के शिक्षा विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन बलवंतजी चोरडीया, टीपीएफ मुंबई के निवर्तमान अध्यक्ष
एवं राष्ट्रीय सहमंत्री मनीषजी कोठारी, वेस्ट ज़ोन मंत्री दिलखुशजी मेहता, टीपीएफ मुंबई के कोषाध्यक्ष कमलजी मेहता के मार्गदर्शन में वर्कशॉप के संयोजक कपिलजी गोखरू, ने राहुल डांगी, अनिल चपलोत, यश खाब्या के सहयोग से सारी तैयारियों को अंजाम दिया ।
इस कार्यक्रम में महाप्रज्ञ पब्लिक स्कूल की प्रिन्सिपल ज्योति रामचन्द्रन की विशेष उपस्थिति रही । उन्होंने टीपीएफ के साथ मिलकर स्कूल के बच्चों के लिए इसी कार्यक्रम को करने के लिए अपनी सहमति जताई । टीपीएफ मुंबई के मंत्री राज सिंघवी ने सभी का आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन मुदित जैन ने किया ।
टीपीएफ और जैन सीए फेडरेशन का स्पीड रीडिंग वर्कशॉप का सफल आयोजन
![](https://surabhisaloni.co.in/wp-content/uploads/2018/10/Reading-speed3.jpg)
Leave a comment
Leave a comment