मुंबई। 7 स्टार धाकड़ का दितीय टूर्नामेंट मरीन लाइन्स स्थित कैथलिक जिमखाना में टर्फ क्रिकेट रखा गया था उसमें टीम A कप्टान थे अजित धाकड़ उनकी टीम में नितेश धाकड़, अशोक डागलिया,अनिल धाकड़, मीत धाकड़, कौशिक धाकड़, निलेश धाकड़ थे।
टीम B के कप्तान प्रवीण धाकड़ थे उनकी टीम में कमलेश धाकड़,ध्रुव संचेती,संयम धाकड़, राहुल धाकड़, उत्सव धाकड़, हर्ष धाकड़, थे । टीम C के कप्तान थे संजय धाकड़ उनकी टीम में विरल चंडालिया,जैकी धाकड़, राजेश धाकड़, विनोद धाकड़,लक्ष धाकड़, दिनेश धाकड़ थे ।
टीम A व B का प्रथम मैच हुवा जिसमे टीम B ने जीता फीर टीम B व C का मैच हुवा वह भी टीम B ने ही जीता फिर टीम C व A का मैच हुआ जिसमें टीम A ने मैच जीता फिर फाइनल मैच टीम A व B का हुवा जिसमे टीम A ने जीता सम्मान समारोह में बेस्ट बॉलर की ट्रॉफी संयम नितेश धाकड़ को दिया गया, बेस्ट प्लेयर की ट्रॉफी कौशिक विनोद धाकड़ को दिया 2 nd रनर अप टीम संजय धाकड़ टीम को ट्रॉफी ,1 st रनर अप टीम प्रवीण धाकड़ टीम को ट्रॉफी व फाइनल अजित धाकड़ टीम को ट्रॉफी द्वारा सम्मान किया गया। विशेष रूप से ,शर्मिला धाकड़,अंकित धाकड़,प्राची धाकड़,भावना धाकड़,ईशा धाकड़, धीर धाकड़,रौनक धाकड़,दिव्य धाकड़,सुनील धाकड़,लक्ष्मी धाकड़,विध्या धाकड़,टिया धाकड़,सपना धाकड़,आदित्य धाकड़,वीर धाकड़, जलक डागलिया,शिखा डागलिया,मीत,आरती धाकड़, ऋषि धाकड़, ऋषभ धाकड़,वर्षा धाकड़,इशिका धाकड़, शुभ धाकड़,वनिता धाकड़, अदिति धाकड़, रेखा धाकड़, पलक धाकड़,पीयूष धाकड़,अनिता धाकड़, लक्ष धाकड़, प्रियल धाकड़, हीना धाकड़,हिया धाकड़, अनिता चंडालिया,रेखा संचेती,उपस्थित थे । यह जानकारी नितेश धाकड़ ने दी।
7 स्टार धाकड़ का द्वितीय टूर्नामेंट सम्पन
Leave a comment
Leave a comment