तमिलनाडु: शनिवार को चैनई में अणुव्रत न्यास, नई दिल्ली द्वारा संचालित आचार्य श्री महाश्रमण जी के सान्निध्य में आयोजित राष्ट्रीय अणुव्रत गीत गायन प्रतियोगिता में डोंबिवली तेरापंथ युवक परिषद के सहयोग और प्रयास से विभिन्न स्कूलों के 22 बच्चों ने भी भाग लिए थे। आज उसके परिणाम घोषित हुए है और हर वर्ष के भाती इस वर्ष भी पुरुस्कार प्राप्त हुए । जिसमें जुनियर सोलो (Junior Solo), प्रथम पुरुस्कार आर्य गुरुकुल स्कूल – कल्याण, जूनियर सोलो (Senior Solo) तृतीय पुरुस्कार बिरला स्कूल – कल्याण, को मिला।
इस अवसर पर चैनई में बच्चों के साथ तेयुप डोंबिवली के मंत्री सुरेंद्र बैद, मुंबई गीत गायन संयोजक राकेश एच. कोठारी एवं महिला मंडल से शिल्पा रा. कोठारी। वहीं इस आयोजन में तेयुप डोम्बिवली अध्यक्ष ललित सिंघवी और मुबई गीत गायन सयोजक विनोद सिघवी का भी रहा।
अणुव्रत गीत गायन प्रतियोगिता चैनई में मुम्बई ने फिर मारी बाजी
Leave a comment
Leave a comment