पटना: पूर्व एनसीपी नेता तारिक अनवर ने आज कांग्रेस ज्वाइन कर लिया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने के बाद तारिक ने ये फैसला लिया, जिसका राहुल गांधी ने स्वागत किया है। बता दें कि तारिक अनवर ने अचानक एनसीपी से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया था। तभी से उनके कांग्रेस ज्वाइन करने के कयास लग रहे थे, जिसपर आज मुहर लग गई।
तारिक अनवर के एनसीपी छोड़ने और कांग्रेस ज्वाइन करने के फैसले के बाद एनसीपी की बिहार प्रदेश इकाई को भंग कर दिया गया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने ये फैसला सुनाते हुए इसकी घोषणा की।
बता दें कि तारिक अनवर ने एनसीपी छोड़ने के साथ-साथ लोकसभा से भी इस्तीफा दे दिया था। अनवर ने 1999 में सोनिया गांधी के विदेशी मूल के मुद्दे पर कांग्रेस से बगावत कर शरद पवार के साथ एनसीपी का गठन किया था।
तारिक अनवर ने एनसीपी छोड़ने के अपने फैसले पर कहा था कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने पीएम मोदी को लेकर राफेल डील पर जो बयान दिया था, वो मुझे ठीक नहीं लगा।
तारिक अनवर ने थामा कांग्रेस का ‘हाथ’
Leave a comment
Leave a comment