नई दिल्ली:बिहार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जनता दल यू (जेडीयू) में लोकसभा चुनाव की सीटों को लेकर सहमति बन गयी है तथा दोनों पार्टी बराबर-बराबर सीटों पर चुनाव लडेंगी और सीटों की संख्या का एलान बाकी दो सहयोगी दलों के साथ विचार विमर्श के बाद दो-तीन दिन में होगा। वहीं इस घोषणा के कुछ ही देर बाद अरवल परिषदन में केन्द्रीय राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा और प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बीच बंद कमरे में लगभग 15 मिनट तक बात हुई। बातचीत का सार तो पता नहीं चला, लेकिन इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक हलकों में कई तरह की चर्चाएं तेज हो गईं।
बीजेपी और जेडीयू में सीट बंटवारे को लेकर हुए फैसले के एक दिन बाद रालोसपा के रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा का बयान सामने आया है। कुशवहा ने कहा है कि बिहार में 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है। हम इस पर बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरी अमित शाह जी से बात हुई है और मैं इस मामले में अभी कुछ नहीं कहना चाहता हूं।
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और जदयू प्रमुख एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शुक्रवार को दिल्ली में बैठक हुई। बैठक के बाद अमित शाह ने संवाददाताओं से कहा कि दोनों दल बराबर सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान तथा राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के नेता उपेन्द्र कुशवाहा तथा नीतीश कुमार के साथ आगे बातचीत के बाद दो तीन दिन में सीटों की संख्या का ऐलान कर दिया जाण्गा।
बीजेपी के दोनों सहयोगी लोजपा तथा रालोसपा जहां अपनी सीटों को बढ़ाने पर जोर दे रही हैं वहीं शाह ने साफ किया कि नये साथी (जद यू) के आने से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सभी घटक दलों की पिछली बार की तुलना में सीटों की संख्या कम होगी। संवाददाता सम्मेलन में लोजपा और रालोसपा के नेता मौजूद नहीं थे। शाह ने कहा कि चारों पार्टी एनडीए का हिस्सा है और सभी एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे।
आपको बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनावों में बिहार के 40 लोकसभा सीटों में से बीजेपी ने 22 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं लोजपा ने 6, आरएलएसपी ने तीन और जेडीयू को दो सीटों पर जीत हासिल हुई थी। उधर, एनसीपी ने एक, कांग्रेस ने दो और आरजेडी ने चार सीटों पर जीत हासिल की थी।
2019 लोकसभा चुनाव: उपेंद्र कुशवाहा बोले, बिहार में अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हुआ
Leave a comment
Leave a comment