नई दिल्ली:पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को वेस्ट इंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने धोनी को टीम से बाहर करने के पीछे की वजह भी बताई है। प्रसाद ने कहा कि सिलेक्टर्स को दूसरे विकेटकीपर की तलाश है। बीसीसीआई ने शुक्रवार को वेस्ट इंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया। हैरानी की बात है कि धोनी इंटरनैशनल क्रिकेट में जमने के बाद पहली बार टीम से बाहर किए गए हैं।
प्रसाद ने शुक्रवार को पुणे से कहा, ‘भारत और ऑस्ट्रेलिया में होने वाली टी20 सीरीज में धोनी नहीं खेलेंगे, क्योंकि हम दूसरे विकेटकीपर की तलाश कर रहे हैं। टीम के साथ ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक हैं। इसलिए उन्हें विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी का मौका मिलेगा।’ 37 वर्षीय धोनी ने भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं।
2006 के बाद 104 में से 93 मैचों में धोनी साथ
भारत ने दिसंबर 2006 में अपना टी20 खेलने के बाद अब तक कुल 104 टी20 इंटरनैशनल खेले हैं जिसमें से 93 मैचों में धोनी टीम के साथ रहे। उनकी कप्तानी में ही भारत ने 2007 में खेला गया पहला वर्ल्ड टी20 जीता था। इस दौरान उन्होंने 1487 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट रहा 127। धोनी ने T20I में 54 कैच पकड़े और 33 स्टंपिंग्स भी कीं। धोनी इंग्लैंड दौरे पर T20I में भारतीय टीम के साथ थे लेकिन उन्हें तीन में से सिर्फ एक में ही बल्लेबाजी करने का मौका मिला था।
जाधव आखिरी दो वनडे के लिए टीम में शामिल
वनडे की बात करें तो केदार जाधव को चौथे और पांचवें वनडे के लिए भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया है। जाधव को तीसरे वनडे में जगह नहीं मिली थी जिसके बाद उन्होंने कहा था कि वह पूरी तरह फिट हैं। इस पर प्रसाद ने कहा, ‘वह चोट से वापसी कर रहे थे इसलिए हमनें उन्हें दलीप ट्रोफी खेलने को कहा था। हमें उनकी टीम के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद थी इसी वजह से उसे तीसरे वनडे की टीम में शामिल नहीं किया गया था लेकिन अब वह चौथे और पांचवें वनडे की टीम में हैं।’
धोनी को टीम से बाहर करने पर चीफ सिलेक्टर प्रसाद बोले- दूसरे विकेटकीपर की तलाश
Leave a comment
Leave a comment