श्रीनगर:जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने एक बार फिर नापाक हरकत को अंजाम दिया है। आतंकियों ने वगूरा नौगाम में पावर ग्रिड की सुरक्षा में तैनात CISF के ASI राजेश कुमार पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। शुक्रवार देर रात इस घटना को अंजाम दिया गया इस हमले में राजेश कुमार शहीद हो गए। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस वारदात के बाद इलाके में घेराबंदी कर दी गई।
सोपोर में सुरक्षाबलों ने मार गिराए दो आतंकी, एक जवान शहीद
इससे पहले शुक्रवार को भारतीय सुरक्षाबलों ने जम्मू कश्मीर के सोपोर में दो आतंकादियों को मार गिराया था। हालांकि इस दौरान एक जवान भी शहीद गया था। गुरुवार को भी जम्मू-कश्मीर के बारामुल्ला और अनंतनाग जिलों में सुरक्षा बलों के साथ दो अलग-अलग मुठभेड़ में 6 आतंकवादी मारे गए थे।
पावर ग्रिड की सुरक्षा में तैनात CISF के ASI पर ग्रेनेड अटैक, शहीद

Leave a comment
Leave a comment