उत्तर प्रदेश में पैदा हुई और जयपुर में पली-बढ़ी बहुमुखी प्रतिभा की धनी सीमा वशिष्ठ को हाल ही में नई दिल्ली में डाजले ‘मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2018’ चुना गया। इस कार्यक्रम को खूबसूरती के साथ प्रस्तुत कर ने का जिम्मा उठाया परीजा कम्यूनिकेशन ने,जिसमें सीमा वशिष्ठ को ‘मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2018’ के रूप में भी चुना गया। इसके अलावा सीमा को मिस और मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2018 के ‘ब्रांड एंबेसडर इंटरनेशनल’ के रूप में भी नियुक्त किया गया है।
उच्च शिक्षित और संपन्न परिवार से ताल्लुक रखने वाली सीमा वशिष्ठ की व्यक्तिगत उपलब्धियों की बात करें तो सीमा एक बहुप्रतिभाशी महिला हैं, जिन्होंने अपने जीवन के कई क्षेत्रों में उत्कृष्टता हासिल की हुई है। वह 21 साल तक एक शिक्षाविद और एक अकादमिक होने के साथ ही हिन्दी सिने जगत की अदाकारा भी रही हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह के लिए एक फिल्म में भी काम किया है, जो जल्द ही रिलीज होने वाली है।विज्ञान और शिक्षा में स्नातकोत्तर, सीमा एनआईआईटी में प्रशिक्षक, सीआईएससीई बोर्ड स्कूल की सफल प्रिंसिपल होने के साथ ही एक सौंदर्य प्रतियोगिता की विजेता रही हैं। हाल ही में सीमा यूके आधारित शिक्षा की दुनिया में एक क्रांतिकारी ‘7W एडू फ्यूचर’ को बढ़ावा देने की पहल से जुड़ी हैं।
सीमा ने व्यक्तित्व विकास और कम्यूनिकेशन स्किल में डिप्लोमा किया है। उन्होंने कोस्ट्रोमिचोवा मॉडल स्कूल कीव, यूक्रेन से ‘पेजेंट रैंप वॉक एंड मेक अप’ में भी प्रशिक्षण लिया हुआ है। इसके अलावा उन्होंने ब्रिटेन की पहली और पूरी तरह सौंदर्य को समर्पित प्रशिक्षण संस्था ‘लंदन स्कूल ऑफ पेजंट्री’ से पेजेंट ट्रेनिंग ली हुई है।सीमा वशिष्ठ को एक इंटरनेशनल कॉफी टेबल बुक में दुनिया भर में 50 सबसे प्रभावशाली महिलाओं में दर्शाया गया। सीमा का विवाह आईएएफ पायलट के साथ हुआ है और वे वर्तमान में कीव, यूक्रेन में रहते हैं।इतना दूर रहकर भी वह कभी भी खुद को फिल्म बॉलीवुड से दूर नहीं रख पाई।सीमा बेहद खूबसूरत होने के साथ साथ बहुत ही संस्कारी एवं एक आदर्श नारी हैं।आपको बता दें कि सीमा जल्द ही फिल्म जगत की एक मल्टी स्टारर फिल्म में एक खाश किरदार के तहत नजर आने वाली हैं।जिसके लिए सीमा दिन रात कढ़ी मेहनत भी कर रही हैं।अब देखना यह होगा कि सीमा को उनकी सपनों की मंजिल कब तक मिल पाती है।
अनूठी प्रतिभा का संगम हैं सीमा वशिष्ठ
Leave a comment
Leave a comment