बुडापेस्ट:भारत की महिला पहलवान पूजा ढांडाने गुरुवार को यहां जारी विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के 57 किग्रा वर्ग का कांस्य पदक अपने नाम किया जबकि ऋतु फोगाट पदक जीतने से चूक गई। पूजा ने कांस्य के लिए हुए एक कड़े मुकाबल में नॉर्वे की ग्रेस जैकब को 10-7 से हराया जबकि 50 किग्रा वर्ग में ऋतु को यूक्रेन की ओकसाना लिवच ने 10-5 के बड़े अंतर से शिकस्त दी।
पूजा ने रेपेचाज मुकाबले में अजरबेजान की एलोना कास्निक को 8-3 से पराजित कर कांस्य पदक के मुकाबले में प्रवेश किया था। दूसरी ओर, रेपेचाज में ऋतु ने रोमानिया की एमिलीया एलीना को मात देकर कांस्य पदक मुकाबले में जगह बनाई थी।
ऋतु को क्वॉर्टर फाइनल में जापान की युई सुसाकी ने 11-0 से हराया। सुसाकी के फाइनल में पहुंचने से ऋतु को रेपेचाज में उतरने का अवसर प्राप्त हुआ था। दूसरी ओर, भारत की पदक की उम्मीद 62 किग्रा वर्ग में साक्षी मलिक रेपेचाज राउंड में हार गईं।
विश्व कुश्ती चैंपियनशिप: पूजा ने जीता कांस्य

Leave a comment
Leave a comment