सोपोर:जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच शुक्रवार सुबह मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया। वहीं इस मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शुक्रवार सुबह उत्तर कश्मीर जिले के दांगीवाचा प्रांत के पाजलपोरा गांव की घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के खोजी दल पर गोलीबारी की जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई जिससे तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया।
बता दें कि गुरूवार को भी जम्मू-कश्मीर के बारामुल्ला और अनंतनाग जिलों में सुरक्षा बलों के साथ दो अलग-अलग मुठभेड़ में 6 आतंकवादी मारे गए थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, अनंतनाग जिले के अरवानी इलाके में ऑपरेशन के दौरान चार आतंकवादी मारे गए जबकि बारामुला के क्रेरी में हुए एक मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया।
सोपोर में सुरक्षाबलों ने मार गिराए दो आतंकी, एक जवान शहीद
Leave a comment
Leave a comment