यूपी ब्यूरो/बदायूं। यहां के सतासी गांव में एक दलित की बेटी की शादी में जमकर उत्पात मचाया तथा बारात नहीं चढ़ने दी। इस दौरान असलहे के बल पर ठाकुरों ने दलित समाज के बारातियों से जमकर मारपीट की जिसमें कई बाराती घायल हो गए। जबकि इस मामले में पुलिस भी काफी पक्षपात कर रही है।
जानकारी के अनुसार, जनपद के वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव मुड़िया सतासी निवासी वीरपाल जाटव की बेटी माननी की शादी उक्त थाना क्षेत्र के गांव सिसईया के नंद किशोर पुत्र रोशन जाटव के साथ हुई थी नंदकिशोर की बारात 22 अक्टूबर को करीब रात 8 बजे गांव मुड़िया सतासी पहुंची जैसे ही बरात चढ़ना शुरू हुई तभी गांव के ही ठाकुर बिरादरी के बाइक से घूम रहे लड़कों ने एक बराती के पैर पर बाइक चढ़ा दी और जातिसूचक गालियां देने लगे। जिस पर बात बढ़ गई और दबंग ठाकुरों के लड़कों ने नाजायज असलहे लहराते हुए मारपीट कर बारातियों पर पथराव कर दिया और बारातियों का सामान लेकर भाग गए। इस घटना में आधा दर्जन बराती घायल हो गए। इस प्रकार एक दलित की बेटी की बरात नहीं चढ़ने दी, की सूचना पर स्थानीय पुलिस के मौके पर पहुंचने से ठाकुरों के लड़के भाग गए। लड़की के पिता वीरपाल की तरफ से रात पुलिस को तहरीर देने की बात कही गई तो पुलिस ने सुबह तहरीर देने की बात कह कर उक्त मामले को टाल दिया। इस घटना से क्षेत्र के दलित समुदाय के लोगों में भारी आक्रोश है। जानकारी के अनुसार पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने में आना-कानी कर रही है।
ठाकुरों ने दलित वीरपाल की बेटी मामनी की नहीं चढ़ने दी बारात
Leave a comment
Leave a comment