मुंबई:अमिताभ बच्चन और शबाना आजमी की जोड़ी 30 साल बाद एक बार से नजर आएगी। खबर है कि निर्देशक अनुराग बासु अपनी अगली मल्टीस्टारर अनटाइटल फिल्म में अमिताभ बच्चन और शबाना आजमी को कास्ट कर लिया है।
अमिताभ और शबाना की जोड़ी लगभग 30 बाद किसी फिल्म में साथ नजर आएंगी। इससे पहले यह दिग्गज जोड़ी साल 1089 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘मैं आजाद हूं’ में नजर आई थी। साल 2007 में शाहरुख खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में भी दोनों मेहमान कलाकार के रूप में मौजूद थे।
अनुराग बासु ने अपनी इस मल्टीस्टारर फिल्म में अमिताभ-शबाना के अलावा सैफ अली खान, आदित्य रॉय कपूर और तापसी पन्नू को भी फाइनल कर लिया है। अपनी फिल्म ‘बाजार’ के इंटरव्यू के दौरान सैफ ने बताया था कि वह अनुराग बासु की फिल्म कर रहे हैं। खबरों की मानें तो बासु की यह फिल्म चार अलग-अलग जोड़ों की कहानी हैं।
इन चार जोड़ियों में पहली जोड़ी अमिताभ-शबाना की है, दूसरी जोड़ी आदित्य रॉय कपूर-तापसी पन्नू की है और तीसरी जोड़ी सैफ की जमेगी। अभी तक चौथी में किसी का नाम सामने नहीं आया है। खबर है कि अनुराग की यह मल्टीस्टारर 2007 में रिलीज़ हुई उनकी फिल्म ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ का अगला भाग होगी, लेकिन अनुराग ने अब तक इस प्रॉजेक्ट के बारे में कोई बात नहीं की है।
30 साल बाद फ़िर साथ नजर आएगी अमिताभ-शबाना की जोड़ी
Leave a comment
Leave a comment