मुजफ्फरपुर:मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार और सीबीआई से जवाब मांगते हुए पूछा है कि क्यों अभी तक पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा को गिरफ्तार नहीं किया गया। चंद्रशेखर वर्मा का नाम भी मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड से जुड़ रहा था। चंद्रशेखर वर्मा इस केस के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के करीबी थे।
इस केस की आगे सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जब सीबीआई को जांच करने में दिक्कत हो रही है तो आरोपी ब्रजेश ठाकुर को बिहार से बाहर क्यों नहीं शिफ्ट किया जा रहा है। बीते 10 अक्टूबर को सीबीआई ने रातों-रात आरोपी ब्रजेश ठाकुर को मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल से भागलपुर जेल शिफ्ट किया गया था। सीबीआई ने कहा था कि केस की जांच करने में दिक्कत आ रही है जिसकी वजह से उसे भागलपुर जेल शिफ्ट किया गया है।
इससे पहले कल यानी बुधवार को सीबीआई ने मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के मामा रामानुज ठाकुर (65) को रिमांड पर लिया। इसके लिए सीबीआई ने उसे विशेष पॉक्सो कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट की मंजूरी के बाद सीबीआई उसे अपने साथ मिठनपुरा स्थित कैंप कार्यालय पूछताछ के लिए ले गई। हालांकि, कितने दिनों की रिमांड मिली है, इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं हो सकी है।
मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड: SC ने बिहार सरकार और CBI से मांगा जवाब
Leave a comment
Leave a comment