मुंबई:जैकी श्रॉफ ने #MeTooअभियान पर बात करते हुए कहा कि यह दु:खद है कि लड़ाई में जो लोग शामिल हैं, वह सभी उनके साथी और दोस्त है। इस लड़ाई को पब्लिक देख रही है और मजा ले रही है। जैकी श्रॉफ के करीबी दोस्तों में सुभाष घई, नाना पाटेकर और साजिद खान का नाम यौन शोषण के मामले में सामने आया है।
मुंबई में आयोजित शॉर्ट फिल्म के एक इवेंट में पहुंचे जैकी ने कहा , ‘यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि #MeToo की इस लड़ाई में जो लोग लड़ रहे हैं वह सभी मेरे साथी कलाकार हैं। वह अपनी गंदगी पब्लिक के सामने धो रहे हैं और पब्लिक यह सब देख कर मजा ले रही है। लोगों को दूसरों पर हंसने से पहले खुद का चेहरा आईने में देखना चाहिए क्योंकि दूसरों पर कीचड़ उछालने में लोगों को बहुत मजा आता है।’
दूसरों पर हंसने से पहले खुद का चेहरा आईने में देखना चाहिए : जैकी श्रॉफ
Leave a comment
Leave a comment