मुंबई: मिताली राज की शानदार शतक के दम पर इंडिया ए ने ऑस्ट्रेलिया ए को 28 रन से हराकर तीन टी 20 मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली। इस मैच में मिताली राज ने स्मृति मंधाना के साथ पारी की शुरुआत की। मिताली ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और सिर्फ 61 गेंदों पर 105 रन की पारी खेली। मिताली ने अपनी इस पारी के बाद स्मृति का टी 20 में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले स्मृति ने टी 20 महिला क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 102 रन बनाए थे।
मिताली राज ने 31 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया जबकि 59 गेंदों पर उन्होंने अपना शतक पूरा किया। मिताली के शतक के दम पर मेजबान टीम ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 184 रन बनाए। इसके बाद भारतीय महिला गेंदबाजों ने विरोधी टीम को 156 रन पर रोक दिया और टीम को जीत दिला दी। पहली पारी में स्मृित (1), जेमिमाह रोड्रिग्ज (5), हेमलता (2) और अनुजा पाटिल (0) ने अपने-अपने विकेट जल्दी गवां दिए। इसके बावजूद मिताली की तूफानी पारी जारी रही और उन्होंने अपनी पारी में कुल 18 चौके और एक छक्का लगाया। मिताली महिला क्रिकेट में दुनिया की बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार हैं और ऐसी पारी खेलकर उन्होंने विश्व कप से पहले अपना दम दिखा दिया। अगले महिला वेस्टइंडीज में महिला टी 20 विश्व कप खेला जाना है। मिताली का साथ भारतीय कप्तान हरमप्रीत कौर ने बखूबी निभाया और उन्होंने 33 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली। कौर ने अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाए। ऑस्ट्रेलिया ए की तरफ से ओपनर तहिला मैक्ग्रॉथ ने 47 रन की पारी खेली लेकिन उन्हें अपनी टीम के किसी भी बल्लेबाज से ज्यादा मदद नहीं मिल पाई। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज निश्चित अंतराल पर विकेट गंवाते रहे और 9 विकेट पर ये टीम सिर्फ 156 रन ही बना पाई। भारत की तरफ से दिप्ती शर्मा, पूनम यादव व अनुजा पाटिल ने दो-दो विकेट लिए।
मिताली ने लगाया शतक और इंडिया ए ने ऑस्ट्रेलिया ए को 28 रन से हराया
Leave a comment
Leave a comment