विशाखापट्टनम:भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज जारी है। सीरीज के पहले वनडे में 36वां वनडे शतक ठोकने वाले विराट कोहली ने विशाखापट्टनम में खेले जा रहे दूसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में भी इतिहास रच डाला। इस मैच से पहले विराट को 10,000 वनडे रन पूरा करने के लिए 81 रनों की जरूरत थी, उन्होंने इस उपलब्धि के लिए अपने फैन्स को ज्यादा इंतजार नहीं कराया और सीरीज के दूसरे वनडे में ये कारनामा कर दिखाया। विराट सबसे तेज 10,000 रनों के मामले में अब नंबर-1 हो गए हैं, उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया।
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 10,000 रन पूरा करने के मामले में तेंदुलकर इस मैच से पहले टॉप पर थे। तेंदुलकर ने 259 पारियों में वनडे क्रिकेट में 10,000 रन पूरे कर लिए थे। विराट ने 10,000 रनों का ये जादुई आंकड़ा महज 204 वनडे पारियों में हासिल कर लिया। इससे पहले इसी पारी के दौरान विराट ने होम ग्राउंड्स पर 4000 रनों का आंकड़ा छुआ था।
इसमें भी तेजी के मामले में वो सचिन तेंदुलकर से आगे निकल गए। होम ग्राउंड्स पर सबसे तेज 4000 रनों का रिकॉर्ड इससे पहले सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज था। तेंदुलकर ने 92 पारियों में ये कारनामा किया था, जबकि विराट ने ये कारनामा महज 78 पारियों में कर डाला। तीसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धौनी हैं, जिन्होंने 99 पारियों में होम ग्राउंड्स पर 4000 रन ठोके थे। वहीं दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कालिस ने 109 और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने 110 पारियों में ऐसा किया था।
कोहली ने बनाया ‘विराट’ रिकॉर्ड
Leave a comment
Leave a comment