मॉस्को:अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के बाद पुष्टि की है कि अमेरिका परमाणु हथियार संधि (आईएनएफ) को खत्म करेगा। बोल्टन ने मॉस्को में कहा कि रूस काफी समय से इस संधि का उल्लघंन कर रहा है, जिस कारण चीन जैसे देशों की शक्ति बढ़ रही है।
बोल्टन ने यह भी कहा कि चीन द्वारा अमेरिका पर किए जा रहे साइबर हमलों को देखकर लगता है कि दोनों देश पार्टनर की तरह काम कर रहे हैं। हालांकि इस मुद्दे पर बोल्टन ने आगे कोई टिप्पणी नहीं की। साथ ही बोल्टन ने यह भी कहा कि संधि को खत्म करने को लेकर अभी कोई आधिकारिक कदम नहीं उठाया गया है। लेकिन सही समय आने पर अमेरिका इस संधि से अलग हो जाएगा।
इससे पहले सोमवार को बोल्टन के रूस पहुंचने से 48 घंटे से भी कम समय पहले ट्रंप रूस के साथ प्रमुख परमाणु हथियार संधि तोड़ने की धमकी दे चुके थे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूस पर मध्यम दूरी के परमाणु हथियार संधि (आईएनएफ) का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी थी कि अगर रूस और चीन मध्यम दूरी के परमाणु हथियार नहीं रखने पर सहमति नहीं जताते हैं तो अमेरिका ऐसे हथियारों का विकास करना शुरू करेगा।
उल्लेखनीय है कि 1987 में अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन और सोवियत नेता मिखाइल गोर्बाचेव ने एक संधि पर दस्तखत किया था जिसमें 500 किलोमीटर से 5500 किलोमीटर की दूरी तक मारक क्षमता वाली जमीन से मार करने वाली परमाणु क्रुज एवं बैलिस्टिक मिसाइलों के उत्पादन या परीक्षण उड़ान पर रोक थी।
वहीं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने पत्रकारों से कहा कि अभी आईएनएफ संधि की जगह लेने के लिए ‘किसी नए समझौते की कोई संभावना नहीं है। बोल्टन ने रूस के सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष निकोलाइ पात्रुशेव से सोमवार को मुलाकात की थी। जिसके बाद आज बोल्टन ने पुतिन से मुलाकात की।
अमेरिका ने रूस के साथ परमाणु हथियार संधि को खत्म करने की पुष्टि की
Leave a comment
Leave a comment