भायंदर। रविवार को भायंदर पूर्व के ओस्तवाल बगीचे में दिव्यांगो के लिए कृत्रिम अंग नाप के मुफ्त शिविर का आयोजन किया गया, ये कार्यक्रम श्री राजस्थानी जैन संघ जैसलपार्क एवं नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर के संयुक्त मेल से आयोजित किया गया जिसमें अंग विहीन दिव्यांगो को उनकी जरूरत के हिसाब से नारायण सेवा संस्थान के विशेष चिकित्सको की देख रेख में अंगों का मुफ्त नाप लेकर दिव्यांगो को मुफ्त सेवा प्रदान की। यह मीरा भायंदर का पहला अनोखा कार्यक्रम रहा, यहाँ करीबन 60 से ज्यादा दिव्यांगो ने अपने कृत्रिम अंगों का नाप दिया और शिविर का लाभ उठाया। श्री राजस्थानी जैन संघ जेसलपार्क के अध्यक्ष उमराव सिंह ओस्तवाल ने नारायण सेवा संस्थान का आभार प्रकट करते हुए बताया कि उनका जीवन सेवा के लिए ही बना है और आज नारायण सेवा संस्थान से प्रेरणा लेकर ही उन्होंने अपने संघ की तरफ से ऐसे सुंदर शिविर का आयोजन किया जिसका उद्देश्य हर दिव्यांग एक अंग प्रदान कर, नए जीवन के साथ नई दिशा देना है।
उन्होंने ये भी बताया कि इसी कार्यक्रम के दूसरे चरण को वे 5 जनवरी 2019 को आयोजित करेंगे जिसमें दिव्यांगो को उनके कृत्रिम अंग का वितरण किया जाएगा। संघ के महामंत्री कांतिलाल बाबेल ने बताया की आज इस शिविर के माध्यम से उन्हें कई दिव्यांगो की सेवा करने का महान अवसर प्राप्त हुआ है और वे आगे पूरी मायानगरी में हर जगह अपने संघ द्वारा ऐसे कई मुफ्त शिविर का आयोजन करते रहेंगे। इस कार्यक्रम में उदयपुर से आये हुए नारायण सेवा संस्थान के सेवकों ने भी संघ के इस कार्य की सराहना करते हुए अपनी संस्थान की तरफ से पूरे सहयोग का विश्वास दिलाया, साथ ही संघ के अध्यक्ष द्वारा आज फिजियोथेरेपी सेन्टर की शुरुआत ओस्तवाल बगीचे मे की गई! इस शिविर में श्री राजस्थानी जैन संघ के उपाध्यक्ष महावीर सुराणा, कार्याध्यक्ष दिनेश चौधरी, दिलीप जैन, कोषाध्यक्ष हरी सिंह नाहर का विशेष योगदान रहा, साथ ही नारायण सेवा संस्थान के सेवा प्रेरक कमल लोढ़ा का भी अविस्मरणीय सहयोग रहा। कार्यक्रम में आमदार नरेंद्र मेहता ने अपनी उपस्थिती दी!, महिला मंडल की अध्यक्ष सुमन कोठारी , महामंत्री अर्चना डूगरवाल , टीना ओस्तवाल.,शशि ओस्तवाल ,युवा संघ के अध्यक्ष शकेन्द्र छाजेड़ , महामंत्री मनोज नाहर , दीपक तातेड़ , जितेंद्र कोठरी ,अनिल बोहरा.,अशोक भूरा , गजेन्द्र सामोता ,दीपा मेहता , सीमा पारीक, भावना तिवाडी, निरूपा दवे आदि गणमान्यों की उपस्थिति रही , कार्यक्रम का समापन स्वामीवात्सल्य के साथ किया गया।
मुफ्त कृत्रिमअंग नाप शिविर मीरा भायंदर में संपन्न
Leave a comment
Leave a comment